Vidisha 13वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम में बाटें इपिक कार्ड, प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश ने मतदान को बताया कर्तव्य के साथ अधिकार

VIDISHA madhya prdaesh RAMAKANT UPADHYAY 9893909059

13वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में बुधवार को एसएटीआई के पॉलिटेक्निक सभागार कक्ष में राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

 कार्यक्रम में सर्वप्रथम मुख्य अतिथि प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री अचल कुमार पालीवाल सहित अन्य ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अचल कुमार पालीवाल, जिला पंचायत सीईओ डॉ. योगेश भरसट, अपर कलेक्टर वृदांवन सिंह, एसडीएम गोपालसिंह वर्मा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमति आरती यादव के द्वारा नव मतदाता जो 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके को नवीन फोटोयुक्त मतदाता परिचय पत्र (इपिक कार्ड) का वितरण किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री पालीवाल ने उद्बोधन में समस्त नवीन मतदाता को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए स्वागत किया और कहा कि मतदान करना सभी का कानूनन अधिकार है और कर्तव्य भी। इस अधिकार का सदुपयोग जरूर करें।

इसके उपरांत मुख्य अतिथि एवं अन्य के द्वारा मतदाता जागरूकता में उल्लेखनीय कार्य करने वाले बीएलओ को मंच पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा मतदाता जागरूकता संबंधी विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता, उपविजेताओं को भी अतिथियों के द्वारा प्रमाण पत्र प्रदाय कर पुरस्कृत किया गया है।

कार्यक्रम के समापन से पहले आयोजन स्थल पर समस्त नवीन मतदाताओं को शपथ भी दिलवाई गई।

एसएटीआई के कैलाश सत्यार्थी सभागार कार्यक्रम स्थल पर आने वाले नवीन मतदाताओं में जागरूकता लाने और उन्हें प्रेरित करने के लिए रंगोली भी बनाई गई थी।

जागरूकता संबंधी कार्यक्रम

मतदाता जागरूकता के संदेशो का आमजनों के मध्य प्रसारित करने हेतु विभिन्न जागरूकता संबंधी कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें दुर्गानगर चौराहे पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से तथा मानव श्रृंखला के द्वारा संदेश प्रसारित किया गया है उपरोक्त कार्यो में कॉलेज व स्कूलों के विद्यार्थियों ने सहभागिता निभाई है।