Vidisha गायत्री परिवार व एसएटीआई कॉलेज के विद्यार्थियों ने निकाली नशा मुक्ति रैली निकाली, ग्रामीणों को किया जागरूक

VIDISHA madhya pradesh RAMAKANT UPADHYAY 9893909059

गायत्री परिवार विदिशा एवं सम्राट अशोक यांत्रिकी विदिशा राष्ट्रीय सेवा योजना के सहयोग से ग्राम चिडोरिया में व्यसन मुक्ति अभियान के अंतर्गत सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में नशे के दुष्प्रभावों से अबगत कराकर इससे दूर रहने का आह्वान किया गया।

इसके बाद गायत्री परिवार एवं एस ए टीआई इंजीनियरिंग छात्रों द्वारा ग्राम चिडोरिया में व्यसन मुक्ति नशा मुक्ति रैली निकाली गई ,रैली में नशा मुक्त के नारे भी लगाए गए। ग्रामीणों को जागरूक किया गया। 

इस अवसर पर गायत्री परिवार विदिशा के सह जिला समन्वयक व गायत्री शक्तिपीठ मुख्य प्रबंधन ट्रस्टी श्रीराम कटियार, सहायक मुख्य प्रबंधन ट्रस्टी श्रीमती सुमन भदौरिया, युवा प्रकोष्ठ जिला संयोजक सौरभ गुप्ता, वरिष्ट परिजन लक्ष्मण सिंह मीणा, परिव्राजक प्रेम नारायण, थान सिंह एवं सम्राट अशोक अभियांत्रिकी विदिशा से प्रोफेसर डॉक्टर शिल्पी तोमर, प्रोफ़ेसर मुकेश आजाद एवं गायत्री परिवार ट्रस्टी छात्र प्रतिनिधियों में स्कूल से दुर्गेश त्रिपाठी तीशा आदि ने भाग लिया।