Vidisha आनंदोत्सव के तहत हुआ क्रिकेट मैच, पत्रकार इलेवन ने 14 रन से दर्ज की जीत

VIDISHA madhya pradesh RAMAKANT UPADHYAY 9893909059

आनंदोत्सव के तहत जिले में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन सतत जारी है। मंगलवार 24 जनवरी को जिला मुख्यालय पर क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें पहला मैच प्रशासन और नगरपालिका इलेवन के मध्य खेला गया था जिसमें जिला प्रशासन की जीत हुई थी।

कनारा क्रिकेट ग्राउण्ड पर आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का द्वितीय मैच जिला प्रशासन और पत्रकार इलेवन के मध्य सात-सात ओवर का मैच हुआ है जिसमें पत्रकार इलेवन ने पहले वेटिंग करते हुए सात ओवर में 65 रन बनाएं वहीं जिला प्रशासन की टीम इतने ही ओवर में 51 रन ही बना पाई इस प्रकार पत्रकार इलेवन ने यह मैच 14 रन से जीता है।