VIDISHA madhya pradesh RAMAKANT UPADHYAY 9893909059
मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान अन्तर्गत तीन फरवरी को भोपाल, सागर एवं उज्जैन संभाग के हितग्राहियों को लाभांवित करने का कार्यक्रम विदिशा में स्थित कृषि उपज मंडी मिर्जापुर प्रागंण में आयोजित किया गया है। आयोजन के मद्देनजर किए जाने वाले प्रबंधों का रविवार को भोपाल संभागायुक्त मालसिंह भयड़िया ने भ्रमण कर स्थलीय जायजा लिया है।
भोपाल संभागायुक्त मालसिंह भयड़िया ने आयोजन स्थल पर बैठक व्यवस्था, व्हीआईपी के आगमन हेतु मार्ग के अलावा, वाहनों की पार्किंग के संबंध में किए गए प्रबंधो की जानकारी प्राप्त की है। इस दौरान सुव्यवस्थित रूप से आयोजन हेतु उनके द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश भी मौके पर दिए गए है।
कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने अब तक आयोजन को ध्यानगत रखते हुए किए गए प्रबंधो से अवगत कराया। इसी प्रकार मंडी प्रागंण में आवागमन के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था ना हो इसके लिए चिन्हांकित किए खण्डों के संबंध में जानकारी दी इसी प्रकार अधिकारियों को सौंपी गई जबावदेंही से अवगत कराया है इस दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ मोनिका शुक्ला के द्वारा परिवहन व यातायात व्यवस्था के साथ-साथ पार्किंग स्थलों के संबंध में किए गए प्रबंधो से अवगत कराया है।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर वृन्दावन सिह, जिला पंचायत सीईओ डॉ योगेश भरसट, एडिशनल एसपी समीर यादव, एसडीएम गोपाल सिंह वर्मा समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहें।
विधायकों द्वारा जायजा
कृषि उपज मंडी मिर्जापुर में तीन फरवरी को आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए की जा रही व्यवस्थाओं का रविवार को शमशाबाद विधायक श्रीमती राजश्री सिंह, बासौदा विधायक श्रीमती लीना जैन पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मुकेश टण्डन और डॉ राकेश जादौन के द्वारा आयोजन स्थल पर किए गए प्रबंधो की तैयारियों का जायजा लिया गया। विधायकगणों को कलेक्टर द्वारा आयोजन की रूपरेखा के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी से अवगत कराया गया।
कलेक्टर उमा शंकर भार्गव ने कहा कि जनप्रतिनिधियों के द्वारा आयोजन के मद्देनजर जो भी बहुहिताय सुझाव होंगे उन पर अमल किया जाएगा। उन्होंने विभिन्न जिलो से जिन वाहनों में हितग्राहियों को लाया जाएगा उन वाहनो की पार्किंग स्थलों, मंच पर प्रतीक स्वरूप वितरण कार्य के संबंध में अब तक किए गए प्रबंधों की जानकारी दी। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समीर यादव, एसडीएम गोपाल सिंह वर्मा के अलावा विभिन्न विभागो के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहें।
समय सीमा में सौंपे गए दायित्वों का पूरा करें-संभागायुक्त
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा तीन फरवरी को विदिशा में आयोजित मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत लाभांवित होने वाले हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया जाएगा। उपरोक्त आयोजन कृषि उपज मंडी मिर्जापुर में दोपहर डेढ़ बजे से शुरू होगा।
भोपाल संभागायुक्त माल सिंह भयड़िया ने रविवार को विदिशा में आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान कार्यक्रम के मद्देनजर किए गए प्रबंधों का जायजा लिया। नवीन कलेक्ट्रेट के बेतवा सभागार कक्ष में आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि जिन-जिन अधिकारी, कर्मचारियों को जो-जो दायित्व सौंपे गए है उनका क्रियान्वयन समय सीमा में पूरा हो। इस कार्य में किसी भी प्रकार की त्रुटि क्षमा नहीं की जाएगी।
संभागायुक्त श्री भयड़िया ने बैठक में कलेक्टर को निर्देश दिए है कि आयोजन स्थल पर हीं कम्प्यूटर विथ प्रिन्टर सहित रखने का कार्य किया जाए ताकि जिस भी किसी अधिकारी, कर्मचारी के द्वारा सौंपे गए कार्यो के क्रियान्वयन में कोताही बरती जाती है तो उसके खिलाफ मौके पर ही कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही के आदेश जारी किए जाएंगे।
संभागायुक्त श्री भयड़िया ने कहा कि सम्पूर्ण आयोजन सुव्यवस्थित निर्विघ्न रूप से सम्पन्न हो इसके लिए हम सबको अपने-अपने कार्यो को पूर्ण ईमानदारी और सजगता से समय सीमा में करना होगा। उन्होंने कहा कि आयोजन स्थल पर एक लाख से अधिक नागरिकों को आमंत्रित किया जा रहा है जिसमें महिलाओं की संख्या 75 प्रतिशत हो ऐसी व्यवस्थाएं क्रियान्वित करें। कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले हितग्राहियों को किसी भी प्रकार की अव्यवस्थाओं का सामना ना करना पडे का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने जिलेवार हितग्राहियों और आगंतुक गणमान्य नागरिकों के लक्ष्य निर्धारित करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि आयोजन स्थल पर बीमार और वृद्धजन ना पहुंचे की व्यवस्थाएं क्रियान्वित की जाएं।
संभागायुक्त श्री भयड़िया ने कहा कि शीघ्र ही तीनो संभागो के अधिकारियों की संयुक्त व्हीसी आयोजित कर उन्हें आयोजन के मापदण्डों से अवगत कराया जाएगा।
कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने आयोजन के मद्देनजर अब तक की गई व्यवस्थाओं पर संक्षिप्त बिन्दुवार प्रकाश डालते हुए उन्होंने बताया कि विदिशा जिले से अधिक से अधिक नागरिकों को आयोजन स्थल तक पहुंचने के लिए प्रबंध सुनिश्चित किए गए है। इसके लिए विकासखण्डवार, निकायवार, विभागवार लक्ष्य भी तय किए गए है। उपरोक्त लक्ष्यों की समुचित जानकारी 30 जनवरी को सभी को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए है। ग्राम पंचायतों एवं निकायो के वार्डो में भी आयोजन का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित कराने के प्रबंध क्रियान्वित किए गए है। उन्होंने आयोजन स्थल पर किए गए प्रबंधों के अलावा पार्किंग के संबंध में भी जानकारी दी।
कलेक्टर श्री भार्गव ने बताया कि आयोजन स्थल पर मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान से लाभांवित हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया जाएगा वहीं मुख्यमंत्री किसान सम्माननिधि की राशि वन क्लिक के माध्यम से मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रदेश के पात्रताधारी कृषकों को जारी की जाएगी। मुख्यमंत्री जी द्वारा आयोजन स्थल पर निर्माण कार्यो का लोकार्पण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश की नवीनतम लाड़ली बहना योजना की भी शुरूआत विदिशा जिले से हो सकती है।
तीन फरवरी को आयोजित कार्यक्रम हेतु व्यवस्थाओं के संबंध में दायित्व सौंपे
मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान अन्तर्गत हितग्राहियों को स्वीकृति पत्रों का वितरण एवं मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की राशि का कृषकों को सिंगल क्लिक से अंतरण किये जाने हेतु तीन फरवरी को शासकीय कार्यक्रम मिर्जापुर कृषि उपज मण्डी प्रांगण में संपन्न होने जा रहा है।
कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने आदेश जारी कर उक्त कार्यक्रम के परिप्रेक्ष्य में कार्यक्रम को सुचारू रूप से संपन्न कराए जाने हेतु जिले के विभिन्न अधिकारियों के मध्य कार्य विभाजन किया है।
कलेक्टर श्री भार्गव के द्वारा जारी आदेश में पार्किंग स्थलों का चिन्हांकन, विकास तथा पार्किंग स्थल पर टेंट, माइक एवं पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित कराए जाने हेतु विभिन्न अधिकारियों और दायित्व सौंपे हैं। वहीं प्रत्येक पार्किंग स्थल पर तृतीय श्रेणी अधिकारी, कर्मचारी एवं कोटवार की ड्यूटी लगाना, प्रशिक्षण देना एवं तीन फरवरी को पुलिस की सहायता से वाहनों की पार्किंग व्यवस्था संचालित करने हेतु दायित्व सौंपे हैं।
इसी प्रकार टेंट एवं मंच तैयार कराना, सृदृढ़ता की जांच करना तथा सर्टिफिकेट प्रदाय करना, कार्यक्रम स्थल पर सेक्टर तैयार कराना, गैंगवे तैयार कराना, मंच के निकट ग्रीनहाउस तैयार करना तथा हितग्राहियों की बैठक व्यवस्था समेत विद्युत सुरक्षा का प्रमाण पत्र प्राप्त करना, कार्यक्रम स्थल पर प्रयुक्त होने वाले इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के संचालन संबंधी कार्य का परीक्षण करना, ईएण्डएम संबंधी समस्त कार्य सुचारू एवं सुरक्षित किया जाना, प्रत्येक सेक्टर के हितग्राहियों के लिए पेयजल व्यवस्था, कार्यक्रम स्थल पर पहुंच मार्ग में पेयजल व्यवस्था, वीआईपी सेक्टर, मीडिया सेक्टर में पेयजल व्यवस्था, कार्यक्रम स्थल पर 30 एवं प्रत्येक पार्किंग स्थल पर पांच-पांच अस्थाई शौचालयों का निर्माण, जिले के नगरीय निकाय से समन्वय कर शौचालय की व्यवस्था करना, पार्किंग स्थल एवं कार्यक्रम स्थल पर अस्थाई शौचालय पर पानी एवं साफ-सफाई की व्यवस्था, कार्यक्रम स्थल पर पर्याप्त सफाई कर्मचारियों की व्यवस्था तथा चिन्हित स्थलों पर उत्तरदायी कर्मचारी एवं सफाई स्थल पर ड्यूटी लगाकर रखने हेतु विभिन्न विभागों के अधिकारियों को दायित्व सौंपे गए हैं। नगरीय निकायों से पर्याप्त फायर ब्रिगेड की व्यवस्था करना, चिन्हित स्थलों पर फायर ब्रिगेड खड़ी करना तथा रिफिलिंग की व्यवस्था के साथ-साथ कार्यक्रम स्थल पर चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मियों की नियुक्ति एवं शिविर का आयोजन करने हेतु दायित्व सौंपे हैं।
वहीं प्रत्येक जिले के जिला वाहन प्रभारियों के नाम व मोबाइल नंबर प्राप्त करना, वाहन एवं वाहन प्रभारियों एवं हितग्राहियों का विवरण प्राप्त करना। प्रत्येक जिले के लिए दो कर्मचारियों का चयन कर ड्यूटी लगाना, संबंधित जिले से संपूर्ण वाहनों का वितरण प्राप्त करना एवं उसकी लोकेशन प्राप्त कर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने की रिपोर्ट प्राप्त करने हेतु दायित्व सौंपे गए हैं।
इसी प्रकार मंच से लाभ वितरण किए जाने वाले जिलावार हितग्राहियों की सूची एवं विवरण प्राप्त करना, नियत स्थान पर उन्हें बैठाना एवं मंच पर उपस्थित कराना, प्रत्येक हितग्राही को पास प्रदाय करना, हितग्राही को प्रदाय किए जाने वाले हितलाभ सहित अधिकारी को मंच पर उपस्थित रखना एवं हितलाभ का वितरण कराना, कार्यक्रम के दौरान लोकार्पण, भूमिपूजन के कार्यों की सूची तैयार करना, शिलान्यास एवं लोकार्पण हेतु पट्टिकाएं तैयार करना एवं अन्य स्थान पर व्यवस्थित कर रखने समेत कृषि उपज मंडी कार्यालय भवन विदिशा में जिला स्तरीय कंट्रोल रूम स्थापित करना और सभी विकासखंड स्तरीय कंट्रोल रूम से समन्वय संबंधी कार्य हेतु विभिन्न अधिकारियों को दायित्व सौंपे गए हैं।
पत्रकारवार्ता का आयोजन आज
मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान अन्तर्गत विदिशा जिले में तीन फरवरी को आयोजित भव्य कार्यक्रम के परिपेक्ष्य में मीडियाकर्मियों को समुचित जानकारियोंं से अवगत कराने के उद्धेश्य से कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव के द्वारा सोमवार 30 जनवरी की सायं पांच बजे से पत्रकारवार्ता का आयोजन किया गया है। नवीन कलेक्ट्रेट के बेतवा सभागार कक्ष में आयोजित उक्त वार्ता में सभी सम्माननीय मीडियाबंधुओं से वार्ता में शामिल होने का आग्रह किया गया है।
—————————-
एक से तीन तक कृषि उपज मंडी मिर्जापुर में अवकाश रहेगा
मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान अन्तर्गत हितग्राहियों को स्वीकृति पत्रों का वितरण एवं मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की राशि का कृषकों को सिंगल क्लिक से अंतरण किये जाने हेतु तीन फरवरी 2023 को शासकीय कार्यक्रम मिर्जापुर कृषि उपज मण्डी प्रांगण में संपन्न होने जा रहा है।
विदिशा एसडीएम श्री गोपाल सिंह वर्मा ने बताया कि एक से तीन फरवरी 2023 तक कृषि उपज मण्डी में कृषि उपज नीलामी आदि सम्बंधी कार्य का अवकाश रहेगा। उन्होंने कृषकों से अनुरोध है कि पूर्व उल्लेख तिथियों, दिनों में अपनी उपज कृषि उपज मण्डी समिति, विदिशा में लेकर नहीं आयें।