VIDISHA madhya pradesh RAMAKANT UPADHYAY 9893909059
गायत्री शक्तिपीठ राजीव नगर विदिशा पर गणतंत्र दिवस समारोह मनाया गया। इस मौके पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया जिसमें सभी गायत्री परिजनों ने सक्रिय रूप से भाग लेकर खुशियाँ मनाई।
गायत्री शक्तिपीठ राजीव नगर विदिशा के मुख्य ट्रस्टी व गायत्री परिवार के जिला सह समन्वयक श्रीराम कटियार ने बताया की गुरुजी के आध्यात्मिक जन्मदिवस बसंत पर्व के उपलक्ष में पांच कुंडीय गायत्री यज्ञ संपन्न हुआ, जिसमें 10 बालक -बालिकाओं के विद्यारंभ संस्कार, चार गायत्री परिजनों का जन्मदिवस एक बिटिया का अन्नप्राशन, 2 गर्भवती महिलाओं का पुंसवन संस्कार एवं एक दीक्षा संस्कार संपन्न कराया गया।
मां गायत्री माता सरस्वती का पूजन एवं परम पूज्य गुरुदेव का आध्यात्मिक जन्मदिवस मनाने के लिए काफी संख्या में गायत्री परिजनों ने यज्ञ में आहुतियाँ देकर पुण्य लाभ अर्जित किया।
उपचार के लिए मदद
बसंत उत्सव के उपरांत गायत्री परिजन राजेंद्र कुशवाहा निवासी त्योंदा की माताजी के इलाज के लिए गायत्री परिवार विदिशा द्वारा एकत्रित राशि लगभग 21000 समर्पित की गई।
किया सम्मान
गायत्री परिजन श्रीमती साहू बहनजी द्वारा गायत्री शक्तिपीठ को अपनी कुछ अचल संपत्ति देने की घोषणा की गई इसी उपलक्ष में परिजनों ने उनका फूल माला से स्वागत किया। इस मौके पर सभी परिजन मौजूद थे।
__________________________________________________________________________________