मलेरिया से बचाव के लिए निशुल्क होम्योपैथिक औषधियों का वितरण

स्वास्तिक न्यूज़ पोर्टल@विदिशा रमाकांत उपाध्याय/

मलेरिया रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत होम्योपैथिक औषधी मलेरिया आफ 200 के प्रथम चरण की शुरूआत मंगलवार को दवा खिलाकर की गई
जिला आयुष अधिकारी डॉ दिनेश कुमार अहिरवार ने बताया कि अभियान के अंतर्गत दो चरणो में कार्यो का संपादन किया जाएगा जिसमें प्रथम चरण तहत अगस्त माह की 17 एवं 24 तारीख को जबकि दस अगस्त को दवा खिलाई जा चुकी है। द्वितीय चरण का क्रियान्वयन सितम्बरर माह की 07, 14 एवं 21 तारीख को किया जाएगामलेरिया रोग से बचाव एवं प्रतिरोध क्षमता बढाने हेतु प्रत्येक परिवार के सदस्य को होम्योपैथी औषधी मलेरिया 200 की एक-एक खुराक (छह-छह) गोलियां खिलाई जाना है
प्रथम चरण का शुभारभ दस अगस्त को जिले के विभिन्न संभावित मलेरिया संक्रमित क्षेत्र ग्राम जैसे गेहूंखेडी, करारिया, कूल्हन, बापचा आदि में जिला आयुष अधिकारी डॉ दिनेश कुमार अहिरवार ने स्वंय पहुंचकर दवा खिलाने के अभियान का जायजा लिया। ततसंबंध में आंगनबाडी, आशा कार्यकर्ता तथा अन्य कर्मचारी के सहयोग से मलेरिया बचाव हेतु होम्योपैथिक औषधी की पहली खुराक का वितरण किया गया है। वहीं ग्रामवासियों को मलेरिया से बचाव एवं सावधानियों के संबंधा में आवश्यक जानकारियां प्रदाय की गई है।