Vidisha नवनिर्वाचित नपाध्यक्ष श्रीमति प्रीति राकेश शर्मा – उपाध्यक्ष संजय दिवाकीर्ति सहित पार्षदों ने ली नगर के विकास की शपथ

विदिशा सांसद रमाकांत भार्गव, युवा भाजपा नेता कार्तिकेयसिंह चौहान, पूर्व नपाध्यक्ष मुकेश टंडन,भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश सिंह जादौन, जिला पंचायत अध्यक्ष गीता कैलाश रघुवंशी,पूर्व मंत्री सूर्यप्रकाश मीणा, पूर्व नपाध्यक्ष मुकेश टंडन, श्यामसुंदर शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण व नेतागण, पुलिस अधीक्षक मोनिका शुक्ला की मौजूदगी में जिला पंचायत सीईओ डॉ योगेश भरसट ने दिलाई शपथ 

स्वास्तिक न्यूज़ पोर्टल @ विदिशा मध्यप्रदेश रविकांत उपाध्याय / 8085883358

 

विदिशा नगर पालिका परिषद के नव निर्वाचित अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष सहित सभी पार्षदों को शनिवार को जिला पंचायत सीईओ डॉ योगेश भरसट ने रविन्द्रनाथ टैगोर सांस्कृतिक भवन ऑडिटोरियम में आयोजित शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शपथ दिलाई है। जिला पंचायत सीईओ डॉ भरसट ने शपथ का वाचन किया जिसको नपाध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित सभी पार्षदों ने दोहराया है। नपा सीईओ सीपी राय ने स्वागत किया।

शपथ ग्रहण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विदिशा नगर पालिका के नव निर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती प्रीति राकेश शर्मा ने कहा कि मेरा हर पल विकास के लिए समर्पित रहेगा। पूर्व नपाध्यक्ष के जो जन हितेषी कार्य अधूरे रह गए हैं उन्हें सर्वोच्च प्राथमिकता से पूरा कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि विदिशा नगर वासियों की मूलभूत समस्याओं से अवगत होने हेतु शीघ्र ही नगर पालिका के द्वारा टोल फ्री नंबर जारी किया जाएगा। उन्होंने निकाय क्षेत्र में सर्वोच्च प्राथमिकता से कराए जाने वाले कार्यों पर भी प्रकाश डाला।


शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विदिशा सांसद रमाकांत भार्गव ने विदिशा नगर पालिका में वर्ष 2003 से अब तक कराए गए कार्यों पर आधारित समुचित जानकारी युक्त विकास पुस्तिका प्रकाशन पर बल दिया।


कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कार्तिकेयसिंह चौहान ने कहा कि निकाय के सभी पदाधिकारी अपनी स्वच्छ छवि धेर्यतापूर्वक आमजनों की समस्याओं के निदान से जाने जाएंगे। उन्होंने कहा कि विदिशा नगर पालिका कई आयामों में अव्वल रहे ऐसा हम सब मिलकर विकास कार्यों को मूर्त रूप देकर कर सकेंगे।


शपथ ग्रहण कार्यक्रम को पूर्व मंत्री सूर्यप्रकाश मीणा, पूर्व नपाध्यक्ष मुकेश टण्डन, सीसीबी के पूर्व अध्यक्ष श्यामसुन्दर शर्मा ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।

कार्यक्रम का संचालन भाजपा नेतागण अनिल सोनकर व सुरेंद्र सिंह चौहान ने किया व आगंतुकों के प्रति आभार राकेश शर्मा ने अभिव्यक्त किया। शपथ ग्रहण कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गीत वन्दे मातरम के साथ समापन हुआ।

शपथ ग्रहण कार्यक्रम के विशेष अतिथि डॉ राकेश जादौन के अलावा नपा उपाध्यक्ष संजय दिवाकीर्ति एवं समस्त पार्षदगण सहित जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता कैलाश रघुवंशी, जनपदों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित अन्य जनप्रतिनिधि गणमान्य नागरिक, पत्रकारबंधु तथा पुलिस अधीक्षक डॉ मोनिका शुक्ला समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
Jansampark Madhya Pradesh