टैलेंट सर्च में 634 खिलाड़ियों ने दिखाई प्रतिभा

स्वास्तिक न्यूज़ पोर्टल@विदिशा रमाकांत उपाध्याय/

 

खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा मध्यप्रदेश में संचालित हॉकी ,कुश्ती ,कराते, जूड़ो बॉक्सिंग, तलवारबाजी , ताइक्वांडो , केनाईग , कयाकिंग, रोईग ,सेलिंग ,घुड़सवारी ,शूटिंग ,क्रिकेट ,बैडमिंटन ,तीरंदाजी, एथलेटिक्स, वॉलीबॉल सहित 18 खेलों की खेल अकादमी के लिए टैलेंट सर्च का पांच दिवसीय आयोजन पुलिस विभाग स्कूल शिक्षा विभाग के सहयोग से पुलिस लाइन मैदान आयोजित किया गया। 

31 अगस्त से प्रारंभ टैलेंट सर्च के अंतिम दिन चार सितम्बर  को जिले की समस्त विकासखंड से आये 117  खिलाड़ियों का शारीरिक परीक्षण किया गया जिसमें खिलाड़ी की ऊंचाई, फ्लेमिंगो ( बॉडी बैलेंस )टेस्ट ,सिट एंड रीच (लचीलापन) टेस्ट ,50 मीटर दौड़ 600 मीटर दौड़ पुशअप्स का परीक्षण पुलिस लाइन विदिशा में आयोजित किया गया। जिले में आयोजित टैलेंट सर्च में दिनांक 31 अगस्त से 4 सितंबर तक कुल 634 खिलाड़ी सम्मिलित हुए।

इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय  संजय साहू ने समस्त विकासखंड से आए हुए खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश शासन यह बहुत ही महत्वपूर्ण योजना है खिलाड़ियों के लिए यह बहुत अच्छा अवसर है अगर आप का चयन एकेडमी के लिए हो जाता है तो आपको आपके मनपसंद खेल में उच्च स्तरीय प्रशिक्षण प्राप्त करने का अवसर मिलेगा जिससे ओलंपिक जैसी बड़ी  प्रतियोगिताओं में जिले का वह देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा।

इस अवसर पर रक्षित निरीक्षक श्रीमती मिलन जैन, प्रशांत रघुवंशी, संतोष चतुर्वेदी, अम्बेश सोनी,शान मियां, सतीश  रैकवार, भूपेंद्र शर्मा ,जिला कबड्डी कोच ज्योति ठाकुर, समन्वयक गोपाल कुशवाहा ,हनीफ खान ,अरविंद ठाकुर, केशव शर्मा ,सपना शर्मा एवं ज्योति अहिरवार सहित खेल विभाग एवं नेहरू युवा केंद्र के समन्वयक सुप्रिया सोनी राहुल विश्वकर्मा नमन जैन उपस्थित रहे।