Vidisha मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत अयोध्या – काशी के लिए 325 तीर्थ यात्री रवाना

स्वास्तिक न्यूज़ पोर्टल @ विदिशा मध्यप्रदेश रमाकांत उपाध्याय / 9893909059

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत जिले के चयनित 325 तीर्थ यात्री अयोध्या वाराणसी (काशी) तीर्थ दर्शन के लिए स्पेशल ट्रेन से शुक्रवार की प्रातः साढे तीन बजे रवाना हुए। तीर्थ यात्री तीर्थ दर्शन कर दस अक्टूबर को वापिस विदिशा आएंगे।

विदिशा रेल्वे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर एक पर चयनित तीर्थयात्रियों का जैसे-जैसे आगमन हुआ उन सभी का पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मुकेश टण्डन, सांसद प्रतिनिधि राकेश शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के अलावा डिप्टी कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी श्रीमती आरती यादव के द्वारा तीर्थयात्रियों का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया गया एवं उन्हें शुभकामनाएं अभिव्यक्त करते हुए भोजन प्रसादि के पैकेट भी प्रदाय किए। तीर्थ यात्री अयोध्या वाराणसी (काशी) दर्शन हेतु प्रसन्न मुद्रा में रवाना हुए हैं। तीर्थ यात्रियों की सहूलियत व सुविधाओं हेतु सात अनुरक्षक भी रवाना हुए है।

तीर्थ यात्रा हेतु चयनित तीर्थ यात्री क्रांति चौक निवासी श्रीमती चंद्रकला तिवारी, लालधाउ निवासी श्री सूरजसिंह रैकवार, श्रीमती गिरिजाबाई प्रजापति, श्री नंदकिशोर शर्मा, श्रीमती शांति बाई, श्रीमती भागवती बाई समेत अन्य तीर्थ यात्रियों ने विदिशा रेलवे स्टेशन से तीर्थ यात्रा हेतु रवाना होने के पहले संयुक्त रूप से मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद दिया है। तीर्थ यात्रियों का कहना है कि मुख्यमंत्री जी द्वारा गरीब बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा हेतु बहुत ही अच्छी योजना संचालित की जा रही है जिसके माध्यम से निशुल्क तीर्थ यात्रा का लाभ हमें मिल रहा है।

डिप्टी कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी श्रीमती आरती यादव ने बताया कि विदिशा रेवले स्टेशन से तीर्थ यात्रा के लिए रवाना हुए जिले के 325 तीर्थ यात्रियों में तहसीलवार तीर्थयात्री तदानुसार विदिशा से 126, बासौदा से 42, ग्यारसपुर से 17, लटेरी से 32, नटेरन से 05, शमशाबाद से 44, कुरवाई से 17, त्यौंदा से 05, गुलाबगंज से 08, सिरोंज से 27 तथा पठारी तहसील से 02 तीर्थ यात्री तीर्थ यात्रा हेतु रवाना हुए हैं।
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना तहत अयोध्या वाराणसी (काशी) हेतु रवाना हुए सपत्नीक

शासन की अनेक योजनाओं से लाभांवित अधिमान्य पत्रकार

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत जिले के वायोवृद्व अधिमान्य पत्रकार श्री आरके बासुदेव शुक्रवार की प्रातः साढे तीन बजे सपत्नीक श्रीमती भारती बासुदेव के साथ अयोध्या वाराणसी (काशी) तीर्थ दर्शन के लिए स्पेशल ट्रेन से अन्य तीर्थयात्रियों के साथ रवाना हुए है।

तहसील स्तरीय अधिमान्य पत्रकार श्री आरके बासुदेव जो अपने उपनाम बोस से जाने जाते है। शासन की अनेक योजनाओं का लाभन्वित होने वाले आरके बासुदेव का कहना है कि जनसम्पर्क विभाग के माध्यम से पत्रकारों के हितो में संचालित योजनाओं का लाभ मुझे संकट के समय मुझे अविलम्ब प्राप्त हुआ है जहां सबसे पहले साप्ताहिक पेपर विदिशा जागरण से तहसील स्तरीय अधिमान्यता कार्ड जारी हुआ, बंसल हॉस्पिटल में वायपास सर्जरी के सफल आपरेशन हेतु आर्थिक सहायता मिली, वहीं अब प्रत्येक माह दस हजार रूपए की सम्माननिधि प्राप्त हो रही है। अधिमान्य पत्रकार श्री आरके बासुदेव सपत्नीक श्रीमती भारती बासुदेव ने अयोध्या वाराणसी तीर्थ दर्शन के लिए रवाना होने से पहले उनके द्वारा मुख्यमंत्री जी के प्रति साधुवाद अभिव्यक्त किया।