Lateri पूर्व मंत्री स्वर्गीय लक्ष्मीकांत शर्मा की स्मृति में भव्य श्रीराम कथा, विशाल कलश यात्रा निकाली

LATERI madhya pradesh RAMAKANT UPADHYAY 9893909059

लटेरी में स्वर्गीय लक्ष्मीकांत शर्मा स्मृति न्यास और राम कथा आयोजन समिति के माध्यम से हो रही भव्य श्री राम कथा का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ हुआ। कलश यात्रा में विधायक उमाकांत शर्मा सहित सभी श्रद्धालु शामिल हुए।

कथा के प्रथम दिवस अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कथावाचक प्रेम मूर्ति पंडित प्रेमभूषण जी महाराज कि 9 दिवसीय श्री राम कथा मैं सबसे पहले राम दरबार और शिव पार्वती दरबार तुलसी पूजन एवं व्यास गादी के समीप ठाकुर जी की पूजा की ओर कहा की जिनकी स्मृति में इस कथा का आयोजन हो रहा है ऐसे स्वर्गीय लक्ष्मीकांत शर्मा के बारे में कहा कि मैं लक्ष्मीकांत जी से कई बार मिला हूं उन्होंने ही लटेरी में रामकथा के लिए समय लिया था उनका पूरा जीवन ही धर्म के लिए निकला है परंतु नियति को कुछ और ही मंजूर था इसलिए वह हमारे मध्य में उपस्थित नहीं परंतु सूक्ष्म रूप से कथा में उपस्थित रहेंगे।

उन्होंने कथा की व्यवस्थाओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि मैं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को जानता हूं कार्यकर्ताओं इसलिए जो भी कार्यकर्ता लगे हैं उनका कार्य दिखना चाहिए लक्ष्मीकांत जी भी संघ के स्वयंसेवक थे इसलिए उनका पूरा जीवन समाज को समर्पित रहा। उन्होंने कहा कि विदिशा के लोग भी बहुत अच्छे हैं मंच से ही लक्ष्मीकांत जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए आज की कथा का प्रारंभ हुआ।

पंडित प्रेम भूषण जी महाराज ने कहा कि राम जी का नाम ही भवसागर से तारने वाला है और सभी प्रकार के दुखों का नाश करने वाली कथा ही रामकथा है भगवान श्री राम जी का जीवन ही रामचरित्र है श्री राम जी ने जो जीवन जिया वहीं युगों युगों तक समाज जीवन का आधार रहेगा ।महाराज जी ने कहा कि श्री राम कथा ही जीवन की प्रत्येक अवस्था का बोध कराती है जो जिस भाव से कथा को सुनता है उसी घाट को प्राप्त करता है। व्यास गादी से कथा व्यास जी ने कहा कि माया के चक्कर से सिद्ध पुरुष भी नहीं निकल पाते जीव अपने कर्मों से ही भगवत धाम को प्राप्त करता है।

कथा के पहले दिवस में ही विशाल पंडाल पूरी तरह से भरा हुआ था कथा व्यास जी प्रेमभूषण जी महाराज ने कहां की जिन की स्मृति में यह कथा हो रही उनके भाई उमाकांत शर्मा भी गजब हैं ईश्वर की कृपा उन पर बनी रहे।

इसके पूर्व क्षेत्र के विधायक उमाकांत शर्मा ने संबोधित करते हुए महाराज जी का परिचय कराया जिन की स्मृति में राम कथा हो रही उन सहित सिरोंज लटेरी के प्राचीन इतिहास का संक्षिप्त परिचय दिया और लटेरी नगर तथा संपूर्ण क्षेत्र की तरफ से महाराज जी का स्वागत किया। इस अवसर पर स्थानीय साधु-संतों वरिष्ठ जनों के साथ हजारों लोग उपस्थित थे।

_________________________________________

__________________________________________________________________________________