Gyaraspur पाँच कुंडीय गायत्री महायज्ञ के लिए कलशयात्रा निकली, संगीतमय प्रवचन हुए, यज्ञ व संस्कार आज

GYARASPUR madhya pradesh RAMAKANT UPADHYAY 9893909059

अखिल विश्व गायत्री परिवार शान्तिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में ग्यारसपुर में पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। शनिवार को विशाल कलश यात्रा निकालकर गायत्री यज्ञ की शुरुआत की गई।

 

 

गायत्री परिवार के जिला समन्वयक मुकेश तिवारी व सह जिला समन्वयक श्रीराम कटियार ने बताया कि सभी के लिए सदबुद्धि व उज्ज्वल भविष्य की कामना और खुशहाली की भावना से ग्यारसपुर में पाँच कुंडीय गायत्री महायज्ञ आयोजित हो रहा है।

कलश यात्रा में माता बहिनें सिर पर कलश धारण किए चल रही थी। कलश यात्रा ग्यारसपुर के मुख्य मार्गो पर निकाली गई। यज्ञ स्थल पर समापन के बाद कलश की पूजन की गई।


कथा स्थल पर शाम 5 बजे से संगीतमय प्रवचन किये गए। जिसमें सैकड़ो श्रद्धालु व गायत्री परिजन मौजूद रहे और प्रवचनों का आनंद लिया। 

रविवार सुवह 9 बजे से देव पूजन यज्ञ व संस्कार सम्पन्न किए जाएंगे। विदिशा व ग्यारसपुर समिति के डॉ एसके चौरसिया, लीलाधर कुशवाह, राजकुमार मालवीय, अजबसिंह राजपूत व ठाकुरजी ने सभी श्रद्धालुओं से यज्ञ में शामिल होकर धर्मलाभ लेने की अपील की है।

कलशयात्रा में विदिशा से मुकेश श्रीवास्तव, राजाराम पवार, लक्ष्मण मीणा, पंडित जी,  श्रीमती रेखा श्रीवास्तव विजया श्रीवास्तव गीता श्रीवास्तव मुकेश श्रीवास्तव सुमन श्रीवास्तव श्रीमती कुसुम मीणा श्रीमती अंबिका कुमारी, त्योंदा से महाराज सिंह पटेल, डॉ सूर्य प्रकाश श्रीवास्तव आदि परिजन शामिल हुए।

#gyaraspur #vidisha #basoda #awgp #awgpwithindia #wearegayatripariwar #gayatrimahayagya