Ganjbasoda जनचिकित्सालय में वृद्धजन स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित, 238 का हुआ परीक्षण, निःशुल्क चश्मे किए वितरित

स्वास्तिक न्यूज़ पोर्टल @ गंजबासौदा मध्यप्रदेश रमाकांत उपाध्याय / 9893909059

एक अक्टूबर को राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के उपलक्ष्य में जिले में विकासखण्ड स्तर पर 23 से 30 सितंबर तक वृद्धजन स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे। इसी क्रम में आज शुक्रवार को शासकीय राजीव गांधी जन चिकित्सालय गंजबासौदा में निशुल्क वृद्धजन स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में वृद्धजनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। कार्यक्रम में मौजूद जन प्रतिनिधियों के द्वारा वृद्धजनों को जांच के उपरांत निशुल्क चश्मे भी वितरण भी किए गए।


गंजबासौदा के शासकीय राजीव गांधी जन चिकित्सालय में आयोजित खंड स्तरीय वृद्धजन स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का शुभारंभ बासौदा विधायक श्रीमती लीना, डॉ राकेश सिंह जादौन, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती गायत्री नरेंद्र रघुवंशी समेत अन्य जनप्रतिनिधियों के द्वारा मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एके उपाध्याय के निर्देश एवं प्रभारी एवं खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रमोद कुमार दीवान के समन्वय से आयोजित वृद्धजन स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में जिला चिकित्सालय के वरिष्ठ मेडिकल स्पेशलिस्ट डॉ राजकुमार वर्मा, नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डॉ विवेक गुप्ता, अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ वीपी शर्मा, क्षय रोग विशेषज्ञ डॉ जया अधिकारी, नेत्र चिकित्सक डॉ रविंद्र चिडार एवं अन्य चिकित्सकों के द्वारा मरीजों की जांच व उपचार कर आवश्यक परामर्श दिया गया है।


मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एके उपाध्याय ने बताया कि वृद्धजन स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में कुल 238 मरीजों का पंजीयन किया गया था, जिनमें 126 पुरुष एवं 112 महिलाएं शामिल हैं। स्वास्थ्य परीक्षण कराने पहुंचे मरीजों में आंखों से संबंधित 96 मरीज हैं जिनमें से 46 मरीजों को निशुल्क चश्मे प्रदाय किए गए हैं। इसके अलावा दंत रोग संबंधित 10, नाक कान गला संबंधी 24, श्वास रोग संबंधित 3, क्षय रोग संबंधित दो, रक्तचाप संबंधी 19 एवं 84 अन्य सामान्य बीमारी से संबंधित मरीजों की जांच कर उपचार व परामर्श दिया गया है। साथ ही 3 मरीजों को जिला चिकित्सालय में आयोजित होने वाले कैंप में रेफर किया गया है।

वृद्धजनों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु खण्ड स्तरीय शिविरों का आयोजन
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एके उपाध्याय ने बताया कि विदिशा जिले में निवासरत वृद्धजनों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु विशेष पहल की जा रही है। इसके लिए जिले के प्रत्येक विकासखण्ड मुख्यालयों पर एक-एक स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है इन शिविरों में चिकित्सा विशेषज्ञ मौजूद रहकर वृद्धजनों की नेत्र, अस्थि, टीबी, नाक-काल, गला, दंत संबंधी रोगोपचार की भी सुविधा मुहैया कराई जाएगी। प्रत्येक खण्ड स्तरीय शिविर में चिकित्सकों के द्वारा परीक्षण कर आवश्यक दवाएं भी निशुल्क प्रदाय की जाएंगी।


विकासखण्ड स्तरीय शिविरी की तिथियों व स्थल के बारे में सीएमएचओ डॉ उपाध्याय ने बताया कि सितंबर माह की तिथियों में आयोजित होने वाले शिविर तदानुसार, 24 सितंबर को जन चिकित्सालय सिरोंज, 27 को सीएचसी लटेरी में, 28 को सीएचसी कुरवाईएवं सीएचसी ग्यारसपुर दोनों स्थलों पर एक साथ आयोजित किया गया है। 30 सितंबर को सीएचसी नटेरन एवं सीएचसी पीपलखेड़ा में वृद्धजनों के लिए स्वास्थ्य उपचार कैम्प का आयोजन किया गया है।