सड़क पर मिट्टी का चूल्हा जलाकर बनाई रोटियां प्याज से खाईं

जय स्तंभ चौराहा बना रसोईघर, बीच सड़क पर जला मिट्टी का चूल्हा, रोटियां बनाकर प्याज से खाईं
जिला महिला कांग्रेस व जिला कांग्रेस कमेटी व युवक कांग्रेस ने रसोई गैस की कीमतों में बृद्धि का किया विरोध

स्वास्तिक न्यूज़ पोर्टल@गंजबासौदा रमाकांत उपाध्याय/
रविवार की दोपहर अचानक ही जय स्तम्भ चौक पर जिला महिला काँग्रेस, जिला कांग्रेस कमेटी व युवक कांग्रेस के पदाधिकारियों ने पहुंचकर लोगों को सकते में डाल दिया।

जी हाँ..!! महिला कांग्रेस की पदाधिकारियों ने जय स्तम्भ चौक को रसोई घर मे तब्दील कर दिया और मिट्टी के चूल्हे जलाकर आटा गुथा जाने लगा और सब मिलकर रोटियां बनाने लगे। 

कांग्रेस जिलाध्यक्ष निशंक जैन ने बीच सड़क पर ही बैठकर उन रोटियों को कागज पर रखकर प्याज के साथ खाया। इस अनोखे प्रदर्शन को देखने के लिए नागरिको की भीड़ लग गई थी। जिला अध्यक्ष ने सबसे पहले रसोई टंकी को साष्टांग प्रणाम किया फिर पूजन अर्चन कर रोटियां खाई उसके बाद मँहगाई के विरोध में केंद्र को जमकर कोसा। उनका कहना था कि केंद्र द्वारा महँगाई पर नियंत्रण करने की जगह बढ़ाने की खुली छूट दी गई है। सब्सिडी घटने और कीमत बढ़ाने से रसोई सिलेण्डर के दाम मध्यबर्गीय परिवारो के लिए तक मुश्किल पैदा कर रहे हैं। गरीब भी सिलेंडर नही भरवा पा रहे हैं। आम आदमी का जीवन मुश्किल भरा हो गया। ऐसे हालात में राहत देने की बजाय परेशान किया जा रहा है।