Ganj basoda विहिप रामजन्मोत्सव शोभायात्रा में होगी सहभागी, श्रीहनुमान प्राकट्योत्सव पर निकालेंगे भव्य शोभा यात्रा

GANJBASODA madhya pradesh RAMAKANT UPADHYAY 9893909059

विश्व हिंदू परिषद इकाई स्तर तक मनायेगा रामोत्सव एवं रामजन्मोत्सव समिति की शोभायात्रा में होंगे सहभागी
राम नवमी पर अलग नहीं निकालेंगे शोभायात्रा
हनुमान प्राकट्योत्सव पर निकालेंगे भव्य शोभा यात्रा

पुरानी नगर पालिका के सामने स्थित गोपाल कृष्ण मंदिर में वरिष्ठ पदाधिकारियों की उपस्थिति में विश्व हिंदू परिषद की टोली बैठक आयोजित कर सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि संगठन के द्वारा निकाली जाने वाली राम नवमी की शोभा यात्रा इस वर्ष से नहीं निकाली जायेगी।
जिला मंत्री अभिषेक शर्मा गुरुजी ने बताया कि संगठन विगत 15 वर्षों से रामनवमी पर शोभा यात्रा निकालता आ रहा है बीते कुछ वर्षों से राम जन्मोत्सव समिति द्वारा भी राम नवमी पर शोभा यात्रा निकाली जाने लगी है नगर में दो दो शोभायात्रायें एक ही दिन में निकाली जा रही हैं इसलिये संगठन के पदाधिकारियों ने निर्णय लिया है, कि इस वर्ष से संगठन के बैनर पर शोभायात्रा नहीं निकालेंगे बल्कि राम जन्मोत्सव समिति द्वारा निकाली जाने वाली शोभायात्रा का स्वागत कर सम्मिलित होकर संगठित हिंदुत्व का परिचय देंगे।

 संगठन की योजना से गुडी़ पडवा से लेकर हनुमान जन्मोत्सव तक प्रत्येक ईकाई स्तर तक रामोत्सव मनाया जायेगा। जिसके समापन स्वरुप हनुमान प्राकट्योत्सव पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी भव्य शोभा यात्रा निकाली जायेगी जिसकी तैयारियां आरंभ कर दी गयीं हैं। संगठन का काम समाज जागरण करने का है वह हम करते रहेंगे।


टोली बैठक में प्रांत सह गौरक्षा प्रमुख नीलेश अग्रवाल, विभाग सत्संग प्रमुख सुरेंद्र राजपूत, विभाग विशेष संपर्क प्रमुख नितिन सक्सेना, जिलाध्यक्ष संदीप नेमा, जिला उपाध्यक्ष मुकेश सेन, जिला कोषाध्यक्ष हरिशंकर झा, जिला सह संयोजक अन्नू यादव, नगर अध्यक्ष रामकृष्ण राजपूत, नगर मंत्री संजय सिलावट, नगर संयोजक भजन प्रजापति, विपिन देव, नितिन भाटे उपस्थित थे।