Ganjbasoda शरद स्मृति न्यास ने देव ऋषि नारद जयंती पर किया कार्यक्रम

GANJBASODA Madhya Pradesh RAMAKANT UPADHYAY 9893909059

समाज कल्याण के लिए वरदान मानकर करें पत्रकारिता: अतुल तारे

नगर के वरिष्ठ पत्रकारों का हुआ सम्मान

पत्रकारिता समाज के कल्याण के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। आंचलिक पत्रकारिता में हर पल चुनौतियां हैं लेकिन जब हमारी पत्रकारिता में लोकहित और समाज कल्याण की बात होगी तो समाज को दिशा मिलेगी। ब्रह्मांड के पहले पत्रकार देव ऋषि नारद थे उन्हें मिला हुआ श्राप ही वरदान बन गया। वह तीनों लोकों में घूमते थे और सबकी चिंता करते हुए लोक कल्याण की बात करते थे इसलिए चाहे देवता हों या असुर सबके प्रिय थे। उक्त उद्गार शरद स्मृति न्यास द्वारा नारद जयंती के उपलक्ष्य में बरेठ रोड़ स्थित दाद्जी प्लाजा में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भोपाल से पधारे मध्य स्वदेश समाचार पत्र के समूह संपादक अतुल तारे ने व्यक्त किए।

कार्यक्रम की अध्यक्षता विभाग संघचालक सुरेश देव ने की एवं विशेष अतिथि के रूप में सेवानिवृत्त न्यायाधीश नगर संघचालक राजेंद्र चौरसिया मौजूद थे।

कार्यक्रम का शुभारंभ देव ऋषि नारद के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण से हुआ। मंचासीन अतिथियों का स्वागत वरिष्ठ पत्रकार यशपाल यादव, मनोज श्रीवास्तव एवं वीरेंद्र जैन रुचिला ने किया।

कार्यक्रम के दौरान आमंत्रित अतिथियों ने दीर्घकालिक पत्रकारिता के लिए नगर के वरिष्ठ पत्रकार डॉ डीपी शर्मा, सौदान सिंह यादव, गोविंद नायक, कैलाश नारायण सक्सेना, ऋषभ कुमार जैन, सत्यनारायण शर्मा एवं ओम प्रकाश चौरसिया का शाल श्रीफल से सम्मान किया।

 

इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रेस क्लब के अध्यक्ष कमलेश शर्मा एवं प्रेस क्लब के अध्यक्ष अभिषेक अवस्थी ने कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं को लेकर अपनी बात रखी।

मध्य भारत प्रांत के सह प्रचार प्रमुख अखिलेश श्रीवास्तव, संघ के जिला सह कार्यवाह रितेश रघुवंशी, प्रचार विभाग के जिला प्रमुख शरद श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि अतुल तारे का स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया।

कार्यक्रम का संचालन पत्रकार देवेंद्र रघुवंशी ने किया जबकि आभार अखिलेश श्रीवास्तव ने माना।

इस मौके कार्यक्रम में ज्ञान प्रकाश भार्गव रामकमल रघुवंशी, के एस यादव अभिषेक शर्मा,गौरव शर्मा सत्यम दुबे रवि भावसार अभिषेक तिवारी बृजेंद्र राठौर के गणमान्य नागरिक थे।