GANJBASODA madhya Pradesh RAMAKANT UPADHYAY 9893909059
नगर पालिका सीमा की जहां-जहां भी सरकारी जमीन पड़ी हुई है उसकी शीघ्र नपती कराई जाए और उस जगह को सुरक्षित कराया जाए। अगर कोई अतिक्रमण कारी सरकारी जमीन पर कब्जा किए हैं तो उसे नोटिस देकर हटाने के लिए कहा जाए अगर वह फिर भी ना माने तो उसके खिलाफ एफआईआर की कार्रवाई की जाए।
गुरुवार को एसडीएम विजय राय ने सुबह-सुबह नगर का भ्रमण किया और साईं बाबा मंदिर कॉलोनी में उक्त निर्देश नपा सीएमओ विशाल सिंह ठाकुर को दिए। इस मौके पर उनके साथ नपा में सांसद प्रतिनिधि देवेंद्र यादव, पार्षद सुनील साहू, पूर्व पार्षद योगेंद्र समैया, पटवारी कुलदीप तिवारी, नपा स्वच्छता प्रभारी आरके नेमा जावेद खान मुन्ना महाराज सहित अन्य कर्मी मौजूद थे।
लाइन शिफ्टिंग और रेलिंग पर लगे जालियां
पाराशरी नदी पुल पर से गुजरी जल आवर्धन योजना की पाइपलाइन को जल्द से जल्द शिफ्टिंग कराए जाने की भी बात एसडीएम विजय राय ने मौके पर मौजूद सीएमओ, इंजीनियर जल प्रदाय शाखा के अधिकारी कर्मचारियों से कही। उन्होंने कहा कि पाराशरी पुल का दूसरा हिस्सा बनकर तैयार हो गया है इसे आम लोगों के आवागमन के लिए जल्द खोला जाए। साथ ही पुल पर बनी रेलिंग पर जालियां लगाई जाए ताकि कोई नदी में कचरा न फेंके।
बरसात से पूर्व हो सफाई और नाला निर्माण
नगर पालिका परिषद द्वारा ठेकेदार के माध्यम से रखे गए 30 नए सफाई कर्मचारियों के काम को भी एसडीएम विजय राय ने सुभाष निकेतन वाली गली में देखा। यहां बने नालियों की सालों से सफाई नहीं कराई गई थी जिस कारण जल निकासी बाधित थी। इस निरीक्षण के पश्चात एसडीएम विजय राय ने भावसार पुलिया तक बनने वाले नाले के काम को भी देखा और सुस्त गति से काम होने पर नाराजगी जाहिर की और इसे बरसात पूर्व पूरा कराए जाने के निर्देश संबंधित अधिकारी कर्मचारी को दिए।
ग्रेवल रोड और वॉल्व की समस्या बताएं
गुरुवार के दिन एसडीएम धर्म कांटा स्थित पानी की टंकी पर भी पहुंचे थे यहां भी शासकीय भूमि है और कच्चा रोड गया है उसकी हालत बहुत खराब है। नपा में सांसद प्रतिनिधि देवेंद्र यादव ने बताया कि अगर यहां ग्रेवल रोड डल जाए तो आवागमन सुगम हो जाएगा। इस मौके पर जल प्रदाय के मुन्ना महाराज ने बताया कि अधिकतर पानी की टंकी यों के वाल्व खराब है अगर यह बदल दिए जाएं तो जल प्रदाय में कोई भी समस्या नहीं होगी। ग्रेवल रोड के लिए उन्होंने स्वयं जनपद सीईओ से बात कर प्रयास करने की बात कही वहीं वोल्वो के लिए नपा सीएमओ को निर्देशित किया।