Ganjbasoda सावित्री महिला प्रशिक्षण संस्थान व बेहलोट स्कूल में हुआ बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान पर जागरूकता कार्यक्रम

GANJBASODA madhya pradesh RAMAKANT UPADHYAY 9893909059

बालिका दिवस के अवसर पर समाज को जागरूक करने के लिए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को सार्थक बनाने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया 

 

नेहरू युवा केंद्र विदिशा के तत्वाधान में गंजबासौदा में बालिका दिवस का कार्यक्रम सावित्री महिला प्रशिक्षण संस्थान एवं माध्यमिक विद्यालय बेहलोट में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि रिटायर्ड परियोजना अधिकारी वंदना तिवारी, विशेष अतिथि विद्या यादव, विद्यालय परिवार काशीराम मालवीय, वेद प्रकाश दुबे, भूपेंद्र कुमार सेन राजेश कुमार चौधरी, ममता रघुवंशी, सरिता ठाकुर एवं सावित्री महिला मंडल अध्यक्ष लक्ष्मी शर्मा मौजूद थीं।

रिटायर्ड परियोजना अधिकारी बदंना तिवारी जी द्वारा कहा कि हम खुश रहेंगे तो स्वस्थ रहेंगे एवं बेटियों के लिए विस्तृत जानकारी दी गई उन्होंने बेटियों के लिए बहुत सारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी ,और उनका पालन करने के लिए भी बताया गया।

विद्या यादव ने कहा कि आज के बाद कोई भी बेटा किसी भी बेटी को परेशान नहीं करेगा , सबको अपनी बहन के रूप में ही देखेगा , इस तरह की शपथ बेटों से दिलवाई।

समाजसेवी लक्ष्मी शर्मा ने कहा कि हमें बेटियों के लिए कभी भी अभिशाप नहीं समझना चाहिए बेटी हमारे लिए वरदान है बेटी एक परिवार को नहीं बेटी दो परिवार को को सम्भालहती है कहा भी गया है कि बेटा भाग्य से पैदा होता है और बेटी सौभाग्य से पैदा होती हैं जब सौ सौभाग्य मिलते हैं तब बेटी पैदा होती है इसलिए हमें बेटी के जन्म पर खुशियां मनाना चाहिए । काशीराम मालवीय द्वारा भी बेटियों के भविष्य के और बेटियों के महत्व के बारे में जानकारी दी गई।

अंत में बेटियों चेयर रेस, गीत गायन ,प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली बेटियों को विशेष सम्मान से पुरस्कृत किया गया । सभी प्रतिभागी छात्राओं को मेडल एवं प्रमाण पत्र वितरित किए।

 

 

कार्यक्रम का संचालन समीक्षा शर्मा किया गया एवं आभार द्वारा सरिता ठाकुर जी व्यक्त किया गया कार्यक्रम का समग्र लक्ष्य बेटी के जन्म का उत्सव मनाना एवं उसे शिक्षा दिलाना, इसके अलावा सभी सामाजिक बैठकों में 2 मिनट तक बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर अवश्य बात रखी जाए यह इस कार्यक्रम में निर्णय लिया गया।

__________________________________________________________________________________

 

नेहरू युवा केंद्र विदिशा के तत्वाधान में सावित्री महिला मंडल के सहयोग से गंजबासौदा में सावित्री महिला प्रशिक्षण संस्थान में सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती पराक्रम दिवस के रूप में मनाई गई।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में रिटायर्ड परियोजना अधिकारी वंदना तिवारी, समाजसेवी प्रीति रघुवंशी,प्रियंका दांगी, समाजसेवी आदर्श शर्मा, सावित्री महिला मंडल की अध्यक्ष लक्ष्मी शर्मा, शिल्पी दांगी, सलोनी रघुवंशी, शिवानी रघुवंशी, छाया ठाकुर, आदिती लोधी आदि बड़ी संख्या में महिलाएं एवं बच्चे उपस्थित थे।

कार्यक्रम में सुभाष चंद्र बोस जी के मार्ग पर चलने के लिए शपथ भी दिलाई। कार्यक्रम का सफल संचालन प्रीति रघुवंशी ने किया एवं आभार अदिति लोधी ने व्यक्त किया।