Ganjbasoda कृषि कॉलेज में दिलाया नशा न करने का संकल्प, नशामुक्ति संगोष्ठी संपन्न

GANJBASODA madhya pradesh RAMAKANT UPADHYAY 9893909059

तंबाकू सेवन से भारत वर्ष में कैंसर नामक संक्रमण अपने पैर पसार रहा है प्रतिवर्ष हजारों लोग अकाल काल के गाल में समा रहे हैं युवा पीढ़ी भटक रही है ओर युवा पीढ़ी ही राष्ट्र की निर्माता है यदि नशा करना ही है तो पढ़ाई का नशा करें। 

कृषि महाविद्यालय में नशे के खिलाफ संगोष्ठी आयोजित की गई। संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कृषि कॉलेज डीन डॉ विनोद गर्ग ने कहा कि नशा नाश की जड़ है, आज समाज नशे की तरफ बढ़ रही है समय आ गया है हमे नशे के खिलाफ एकजुट होना होगा।

प्रोफ़ेसर पीके जगा कहा कि नशे के कारण युवा वर्ग अपने उद्देश से भटक रही है और अपराध की दुनिया में तेजी से बढ़ रही है यदि समय रहते हुए अंकुश नहीं लगाया गया तो अवसाद की तरफ बढ़ेगा।

 ग्राम रक्षा समिति प्रांतीय संयोजक दीपक तिवारी ने कहा की युवा पीढ़ी की बर्बादी का कारण है, नशा शराब, बीड़ी, सिगरेट ओर जर्दा से जुड़ी सभी नशे की आदत मानव समाज के लिए अभिशाप है।

वरिष्ठ समाज सेवी सुनील बाबू पिंगले ने कहा कि नशा शौक से शुरु होता है और प्रायश्चित पर खत्म होता है तंबाकू सेवन से आज भारत वर्ष में कैंसर नामक संक्रमण अपने पैर पसार रहा है प्रतिवर्ष हजारों लोग काल के गाल में समा रहे हैं युवा पीढ़ी भटक रही है ओर युवा पीढ़ी ही राष्ट्र की निर्माता है यदि नशा करना ही है तो पढ़ाई का नशा करें।

इस अवसर पर सभी लोगों ने नशे के प्रति अपने विचार व्यक्त किए प्रोफ़ेसर श्रीमती प्रीति चौहान ने उपस्थित सभी लोगों को नशा नहीं करने का संकल्प दिलाया। कार्यक्रम के अंत में संस्था के सचिव विक्रम वर्मा ने सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।