Ganjbasoda लायंस क्लब की नई टीम गठित, मनीषा गोयल अध्यक्ष नियुक्त

GANJBASODA Madhya Pradesh RAMAKANT UPADHYAY 9893909059

लायंस क्लब गंजबासौदा की कार्यकारिणी की बोर्ड मीटिंग आयोजित की गई। जिसमें सर्वसम्मति से लायंस क्लब गंजबासौदा की नई टीम गठित की गई।

टीम गठन प्रस्ताव चार्टर प्रेसिडेंट लायन विनीता गोयल द्वारा प्रस्तावित किया गया जिसका समर्थन लायन आरती गर्ग और लायन आशा अग्रवाल द्वारा किया गया जिसके अनुसार वर्ष 23 -24 की नवीन कार्यकारिणी सर्वसम्मति से चुनी गई।


अध्यक्ष लायन मनीषा गोयल, सचिव लायन मधु लता अग्रवाल , कोषाध्यक्ष लायन माधवी भाटिया एवं उपाध्यक्ष लायन शिवांगी दुबे निर्वाचित की गई।


सभी को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए लायन संगीता गर्ग एवं विजय अरोड़ा, कविता सैनी इत्यादि सभी सदस्यों द्वारा फूल माला पहनाकर सम्मान किया गया।

नवनिर्वाचित अध्यक्ष लायन मनीषा गोयल ने कहां कि मैं क्लब के द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों को आगे बढ़ाने का पूरा प्रयास करूंगी और आपकी कसौटी पर खरी उतरने की कोशिश करूंगी। आप सब भी मेरा सहयोग व मार्गदर्शन करते रहिएगा।

समस्त निर्वाचित कार्यकारिणी का हार्दिक स्वागत धन्यवाद ज्ञापित किया।