Ganjbasoda नपा ने बैठक कर मांगे स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के लिए सुझाव

GANJBASODA madhya pradesh RAMAKANT UPADHYAY 9893909059

स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के तहत नगर पालिका परिषद गंजबासौदा द्वारा स्वच्छ टेक्नॉलॉजी चैलेंज अंतर्गत प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन और शहर को कौशल तरीके से मदद करने के लिए ऐसे उपाय एवं टेक्नोलॉजी विकसित करने हेतु स्थानीय स्कूलों तथा व्यापार महासंघ सामाजिक समितियों एनजीओ के माध्यम से समाधान खोजने हेतु प्रविष्टियां आमंत्रित करने हेतु मीटिंग का आयोजन किया गया। 

नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती शशि अनिल यादव, स्वास्थ्य एवं अस्पताल समिति सभापति श्रीमती ज्योति शर्मा पार्षद सुनील साहू सांसद प्रतिनिधि देवेंद्र यादव सहित पंचतत्व सेवा समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र दांगी, सृष्टि सेवा समिति से रुपेश लाड्, स्व सहायता समूह तथा स्कूलों के प्राचार्य, नगर पालिका स्वास्थ्य अधिकारी आरके नेमा, नेेेता प्रतिपक्ष पार्षद जगदीश व्यास, पार्षद नारायण सोनी , नगरपालिका अधिवक्ता सुरेंद्र भारद्वाज, व्यापार महासंघ अध्यक्ष मनोज डागा सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

1 सप्ताह में अपनी प्रविष्टियां एवं उनके द्वारा खोजे गए समाधानो को प्रस्तुत किया जावेगा जिससे शहर की साफ सफाई व्यवस्था और अच्छी बनने के साथ पारदर्शिता आ सकेगी।  इन समितियों द्वारा एवं उपस्थित नागरिकों द्वारा नगर के चौक चौराहों एवं पार्क उचित देखरेख एवं साफ सफाई व्यवस्था का जिम्मा भी लिया गया।स्कूल प्राचार्य द्वारा प्रत्येक सप्ताह विभिन्न चौराहों में लगी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं जनप्रतिनिधियों की मूर्तियां की साफ-सफाई तथा पार्कों की साफ-सफाई का जिम्मा लिया। सभी ने मिलकर 1 सप्ताह के भीतर अपने अपने कर्तव्य पर अमल करना आरंभ कर दिया जावेगा साथी नगर की सफाई व्यवस्था में सुधार में आम भूमिका प्रदान की जावेगी।