Ganjbasoda क्षत्राणियों ने मनाया गणगौर महोत्सव, गुलाल फ़ूलों से खेली होली

GANJBASODA madhya pradesh RAMAKANT UPADHYAY 9893909059

पुराने मेला ग्राउंड स्थित घटेरा वाली धर्मशाला मंदिर परिसर में नगर की क्षत्राणियों ने गणगौर महोत्सव मनाकर गणगौर पूजन किया गया।

गुलाल अबीर और फूलों की होली खेली गई। उन्होंने गणगौर त्योहार के ऊपर प्रकाश डाला गया।

इस दौरान श्रीमती शक्ति परमार, श्रीमती रंजीता सिंह, श्रीमती किरण चौहान, राजकुमारी राजपूत, अर्चना सिंह, अनीता सिंह, प्रभा राजपूत, मंजू राजपूत, मोना सोलंकी, अंजलि भदोरिया, प्रिया सोलंकी, सीमा शर्मा, राखी पाल, भावना शर्मा सहित अनेक महिलाएं उपस्थित थी।