GANJBASODA Madhya Pradesh RAMAKANT UPADHYAY 9893909059
मप्र जन अभियान परिषद योजना सांख्यिकी विभाग के समन्वय से “एकात्म अभियान ” अंतर्गत हार्टफुलनेस संस्था द्वारा “हर दिल ध्यान, हर दिन घ्यान” कार्यशाला का आगाज विकासखण्ड के पांच सेक्टर,अम्बानगर, उदयपुर , गमाखर, त्यौन्दा एवं घटेरा से कर दिया गया है।
उक्त कार्यशालाओं का आयोजन नवांकुर संस्था रुद्राक्ष ह्यूमन वेलफेयर समिति सेक्टर अम्बानगर कार्यक्रम समन्वयक देवेंद्र साहू एवं ऋतु दांगी , उदयपुर सेक्टर से प्रस्फुटन समिति लमन्या प्रमुख अमित शर्मा एवं सीमा शर्मा , गमाखर से प्रस्फुटन समिति काँचरोद प्रमुख राजेन्द्र सिंह एवं पंकज कुशवाह , घटेरा सेक्टर प्रस्फुटन समिति करोंदाखुर्द प्रमुख रामचरण कुशवाह एवं गोपाल शरण तथा त्यौन्दा सेक्टर से प्रवल सेवा समिति प्रमुख वीरसिंह एवं मोहन सिंह के नेतृत्व में पांचों सेक्टर में सोमवार से प्रारम्भ कराया गया जिसमे खण्ड के 22 ग्रामों में हार्टफुलनेस प्रशिक्षक द्वारा ध्यान योगाशन मुद्रा करवाई गई ।
ज्ञात रहे कि कार्यक्रम 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सम्पूर्ण मप्र में लगभग एक करोड़ लोगों को ध्यान एवं योग कार्यक्रमो में सम्मलित किये जाने का लक्ष्य है । जिसके पूर्व अभ्यास को लेकर यह कार्यशालाएं निःशुल्क आयोजित की जा रही हैं । जिनमे प्रतिदिन एक एवं तीन दिनों तक तीन सेसन प्रत्येक ग्राम में आयोजित होंगे ।
कार्यक्रम का उद्देश लोकसेवकों एवं समुदाय को तनाव से दूर रखकर विकास कार्य में प्रगति एवं सहभागी बनाना है। इस कार्यक्रम का नेतृत्व नगर में नवांकुर संस्था प्रतिनिधि एवं हार्टफुलनेस संस्थान प्रशिक्षकों द्वारा किया जा रहा है ।