GANJBASODA Madhya Pradesh RAMAKANT UPADHYAY 9893909059
ग्राम हतोड़ा के प्राचीन हनुमान मंदिर के महंत राजा महाराज के मार्गदर्शन में 251 कुंडीय श्रीराम यज्ञ प्रारम्भ हो गया है जिसमें 251 यजमान विश्व कल्याण के लिए आहुति कर रहे हैं। 251 कुंडीय श्रीराम यज्ञ आचार्य पंडित संतोष शास्त्री, मुन्ना लाल शास्त्री, अरविंद अवस्थी के मार्गदर्शन में चल रहा है।
इसी क्रम में प्रति दिन 1 घण्टे अध्यात्म प्रवचन कर रहे नौलखि खालसा के श्रीमहंत राममनोहर दास जी ने विवाह पंचमी का वर्णन किया व्यास गादी से महाराज ने कहा कि श्रीपंचमी भगवान के विवाह की पंचमी है विस्तार से वर्णन करते हुए बताया कि इतिहास में हुए उस पुनीत कार्य को हमें वर्तमान में उसे स्मरण कर आनंद लेना चाहिए।
यज्ञ के मुख्य आचार्य संतोष शास्त्री ने बताया कि यज्ञ के मुख्य आयोजक राजा महाराज द्वारा अग्नि देवता का आह्वान किया गया व अग्नि मंथन कर अग्नि प्रकट की गई । श्री शास्त्री ने कहा कि प्रत्येक यजमान प्रति दिन करीब 1750 आहुति करेगा इसी प्रकार कुल 251 यजमान को मिला लिया जाए तो प्रतिदिन यज्ञ में 437501 आयहुतियाँ दी जाएंगी।
जगतगुरु की नगर में शोभायात्रा कल रविवार को
जगद्गुरु रामभद्राचार्य महाराज कि नगर में भव्य शोभायात्रा रविवार को स्टेशन क्षेत्र स्थित नौलखि मंदिर से दोपहर 12 बजे प्रारम्भ होगी जो मिल रोड ,नेहरू चौक, जय स्तंभ चौक, बरेठ रोड मुख्य मार्गों से होती हुई ग्राम हथोड़ा मैं चल रहे 251 कुंडीय महायज्ञ स्थल पर पहुंचेगी जहां पर जगद्गुरु रामभद्राचार्य के श्रीमुख से दोपहर 4:00 से शाम 7:00 बजे तक बाल्मीकि रामायण का वाचन किया जाएगा जगतगुरु तुलसी पीठाधीश्वर श्री रामभद्राचार्य जी के प्रथम नगर आगमन पर नगर में जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया जाएगा जिसके लिए नगरवासी अलग-अलग स्तर पर व्यवस्था जुटा रहे हैं संत भगवान की सेवा के लिए आयोजन समिति समेत समस्त नगरवासी उत्साहित हैं जगह-जगह बैनर पोस्टर के माध्यम से नगर को सजाया जा रहा है जगह-जगह झंडे भी लगाए गए हैं जगतगुरु की नगर अगवानी की विशेष व्यवस्था की जा रही है प्रारंभ में स्टेशन क्षेत्र स्थित नौलखि मंदिर से पूजन अर्चन के साथ शोभा यात्रा प्रारंभ होगी जिसमें क्षेत्र के समस्त साधु संत समाज गणमान्य नागरिक आयोजन समिति के समस्त सदस्य यजमान व क्षेत्र के समस्त जनप्रतिनिधि राजनीतिक दलों के नेता भी शोभायात्रा में शामिल होंगे आयोजन समिति ने समस्त नागरिकों से अपील की है कि जगद्गुरु रामभद्राचार्य जी की शोभायात्रा में सम्मिलित होवें |
************************************