Ganjbasoda पुलिस ने ऑपरेशन प्रहार के तहत नशे के विरुद्ध की कार्रवाई

विगत दिवस पुलिस अधीक्षक ने दिए थे कठोर कार्रवाई के निर्देश

स्वास्तिक न्यूज़ पोर्टल @ गंजबासौदा मध्यप्रदेश रविकांत उपाध्याय / 8085883358


पुलिस अधीक्षक महोदय विदिशा डॉ मोनिका शुक्ला,  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय समीर यादव, एसडीओपी महोदय मनोज मिश्रा के मार्गदर्शन में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे “ऑपरेशन प्रहार” के अंतर्गत थाना प्रभारी थाना गंजबासौदा शहर कुंवर सिंह मुकाती के द्वारा थाना बल के साथ एक टीम बनाकर नेतृत्व करते हुए कार्रवाई की जा रही हैं।

थाना क्षेत्र अंतर्गत होटल ढाबा, सुनसान स्थान आदि को चेक किया जा रहा है उक्त अभियान के अंतर्गत विगत दिवसों में आबकारी अधिनियम के अंतर्गत 11 कार्यवाहियाँ, सार्वजनिक स्थान पर खुले में शराब पीने एवं उत्पात मचाने को लेकर धारा 510 भा द वि एवं 34(6) पुलिस एक्ट के अंतर्गत 18 कार्यवाहियाँ की जा चुकी हैं। ऑपरेशन प्रहार के अंतर्गत थाना प्रभारी गंजबासौदा शहर कुंवर सिंह मुकाती के द्वारा क्षेत्रवासियों से अपील की है कि क्षेत्र में अवैध नशे के व्यापार में लिप्त व्यक्तियों के संबंध के सूचना उपलब्ध कराने हेतु संपर्क कर सकते है। जानकारी देने वाले का नाम गुप्त रखा जावेगा।

कार्यवाही करने वाली टीम में थाना प्रभारी कुंवर सिंह मुकाती, उपनिरीक्षक रोहित कौरव, उपनिरीक्षक राकेश रघुवंशी, सहा. उपनिरीक्षक लखनलाल यादव, प्रधान आरक्षक राजीव पांडे, प्रधान आरक्षक विनोद शर्मा , आरक्षक गौरव शर्मा, भूपेंद्र चौबे, ,लायक सिंह तोमर , शशांक पाठक, सतीश तिवारी, संजीव गुर्जर आदि सम्मिलित रहे ।