Ganjbasoda निःशुल्क नेत्र शिविर में जाँच कर दी दवाईयां

स्वास्तिक न्यूज़ पोर्टल @ गंजबासौदा मध्यप्रदेश रमाकांत उपाध्याय/9893909059

 

सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय बैरागढ़ द्वारा नेत्र शिविर नागरिक समिति एवं सिंधी समाज के सहयोग से हितकारिणी धर्मशाला में प्रथम एवं द्वितीय फॉलो अप शिविर आयोजित किया गया। कैंप के प्रथम फॉलो अप शिविर मैं सेवा सदन से आए डॉक्टर ईश चौबे एवं डॉक्टर नेहा थावानी ने 54 नेत्र रोगियों के ऑपरेशन पश्चात 44 नेत्र रोगियों की आंखों की पुनः जांच कर निशुल्क दवाइयां दी गई।

द्वितीय फॉलो अप में 2 जनवरी एवं 4 जनवरी 2022 वाले कैंप में 104 नेत्र रोगियों के ऑपरेशन पश्चात सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय से आए हुए डॉक्टर उर्वशी मनवानी एवं डॉक्टर शालिनी निंबालकर ने 74 नेत्र रोगियों की आंखों की पुनः जांच कर निशुल्क दवाइयां एवं 74 नेत्र रोगियों को निशुल्क चश्मे भी प्रदान किए। डॉक्टरो द्वारा मरीजों को धूप – धूल और धुएं से बचने की सलाह दी ताकि ऑपरेशन की हुई उनकी आंखों को किसी भी प्रकार की दिक्कत ना आए

इस मौके पर नेत्र शिविर नागरिक समिति के अध्यक्ष कांति भाई शाह ,सचिव सुरेश कुमार तनवानी, महेंद्र सिंह सूर्यवंशी, वरिष्ठ सदस्य हरि सिंह ठाकुर, राम गोपाल गुप्ता, महेंद्र सिंह ठाकुर फौजी , पत्रकार आशीष रघुवंशी ,दिलीप देसाई, नाटू भाई पटेल एवं रामबाबू दुबे व सदस्य मौजूद थे।