निर्धन छात्राओं की आर्थिक मदद, सर्वोच्च अंक लाने पर किया पुरुस्कृत

स्वास्तिक न्यूज़ पोर्टल@बासौदा रमाकांत उपाध्याय/

शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गंज बासौदा की 20 निर्धन छात्राओं का नगर के समाजसेवियों द्वारा आर्थिक सहयोग किया गया।
प्रतिष्ठित समाज सेवी कांतिभाई शाह एवं सुरेश तनवानी जी ने दस हजार एक सौ की आर्थिक सहायता प्रदान की साथ ही प्रत्येक छात्रा को एक -एक मिठाई का पैकेट भी दिया। इसके अलावा दस हजार रुपए की राशि प्रदान करने की घोषणा की भी की।

समाजसेवी रोहित जी भावसार ने 5 छात्राओं का, एवं सुरेश तनवानी जी ने 2 छात्राओं का, एवं लोकेशजी सक्सेना ने 2 छात्राओं और संस्था की व्याख्याता सुश्री रीता शर्मा जी ने 5 निर्धन छात्राओं की कक्षा 9 वी से 12 वी तक अध्ययनरत छात्राओं का खर्च वहन करने की घोषणा की। इस मदद से इन छात्राओं को पढ़ने के लिए दिक्कत नही होगी। अन्य समाजसेवियों को भी आगे आकर मदद करनी चाहिए।

सर्वोच्च अंक लाने पर किया पुरुस्कृत
वरिष्ठ भाजपा नेता रोहित भावसार जी ने हाई स्कूल 2021 मैं सर्वोच्च अंक 96℅ प्राप्त करने वाली छात्रा को दो हजार की नगद राशि पुरस्कृत एवं प्रोत्साहन स्वरूप प्रदान की।

कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ शिक्षक पंकज जी शर्मा ने किया एवं आभार विद्यालय के प्रिंसिपल एचसी शर्माजी ने व्यक्त किया।

कार्यक्रम में समाजसेवियों सहित श्रीमती सुनीताजी पाराशर, सुश्री रीता जी शर्मा, बीएस यादवजी , मनोज जी जैन, कमर सिंहजी रघुवंशी , पहला जी भावसार , पंकजजी तिवारी श्रीमती अर्चनाजी माथुर ,श्रीमती अनीताजी जैन, श्रीमती छायाजी जैन सहित शिक्षक- शिक्षिकाएं एवं छात्राएं कोविड-19गाइडलाइन का पालन करते हुए उपस्थित रहे।