डॉ भार्गव का शाल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर किया सम्मान 

स्वास्तिक न्यूज़ पोर्टल @ गंजबासौदा रमाकांत उपाध्याय/

मंगलवार को नागरिक सेवा समिति कार्यालय पर शासकीय राजीव गांधी जन चिकित्सालय में सेवारत पूर्व मेडिकल ऑफिसर डॉ एस एस भार्गव को नागरिक सेवा समिति के सभी सदस्यों ने शाल- श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर पुष्पमाला से स्वागत कर उल्लेखनीय कार्यकाल के लिए सम्मानित किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ रविंद्र जी चिढ़ार मेडिकल ऑफिसर थे, कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ शशांक शेखर भार्गव ने की जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉक्टर महेंद्र जी बाजोरिया व विशेष अतिथि के रुप में डॉक्टर के.के.तिवारी, डॉक्टर आरती खत्री, डॉक्टर धनेश मिश्रा , डॉ आरती रघुवंशी, डॉ रामपुरी जी एवं समिति के अध्यक्ष कांतिभाई शाह मुख्य रूप से उपस्थित थे।

नागरिक सेवा समिति द्वारा डॉ एस एस भार्गव के सेवानिवृती के अवसर पर  मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर रविंद्र चिढ़ार को सर्दी के मौसम को देखते हुए 50 कंबल भेंट किए गए। कार्यक्रम में मंचासीन सभी सम्मानीय अतिथियों का शाल- श्रीफल एवं पुष्प मालाओं द्वारा स्वागत सम्मान किया गया।

नागरिक सेवा समिति के अध्यक्ष कांतिभाई शाह ने बताया कि डॉ एस एस भार्गव वर्ष 2007 से लगातार शासकीय राजीव गांधी चिकित्सालय में पदस्थ होने के साथ-साथ सभी लोगों के हृदय पटल पर सेवा की एक अनूठी छाप छोड़ी है। वह निरंतर वर्षों बरस हमें आपकी याद दिलाती रहेगी, आपने 2012 एवं 2014 में शासकीय अस्पताल में मेडिकल ऑफिसर इंचार्ज का दायित्व बखूबी निभाते हुए अपने जीवन के 14 वर्ष अस्पताल को दिए जो अविस्मरणीय बने रहेंगे।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए समिति के उपाध्यक्ष सुरेश कुमार तनवानी ने बताया कि डॉ एस एस भार्गव ने गंजबासौदा के अलावा गुजरात , शहडोल,नटेरन में भी अपनी सेवाएं प्रदान की 1986-87 मैं गुजरात में मेडिकल कॉलेज में रिसर्च असिस्टेंट रहे उसके पश्चात शहडोल में 3 वर्ष मेडिकल ऑफिसर रहकर मध्य प्रदेश का गौरव बढ़ाया तथा विदिशा जिले की नटेरन तहसील में अपने जीवन के सबसे ज्यादा 17 वर्ष डी एमओ के पद पर रहकर निरंतर सेवा में सहभागी रहे।
आज वह अस्पताल की सेवाओं से सेवानिवृत्त हो रहे हैं न कि डॉक्टर के पद से वह हमेशा सेवा की भावना को लेकर अपना दायित्व निभाते रहेंगे और अपने जूनियर्स को समय-समय पर मार्गदर्शन भी देते रहेंगे।

समिति के सदस्य समाजसेवी विनीत अरोरा ने उपस्थित सभी का आभार व्यक्त किया। विदाई के इस अवसर पर भोजनालय पर करीब 200 लोगों को खिचड़ी -सब्जी तथा खीर- पुरी एवं मिष्ठान वितरित किया गया।

इस मौके पर नागरिक सेवा समिति के अध्यक्ष कांतिभाई शाह , समिति के उपाध्यक्ष सुरेश कुमार तनवानी, गोविंद नारायण खंडेलवाल, युवा समाजसेवी केयूर जयेश शाह तुलसीराम नामदेव, युवा समाजसेवी विनीत अरोरा रिटा.अध्यापक संतोष शर्मा ,राजेंद्र जैन बुक डिपो, तेज नारायण श्रीवास्तव, राम गोपाल गुप्ता, सोनू अरोरा, विक्की अरोरा, महेंद्र सिंह ठाकुर फौजी ,लाल बहादुर ताम्रकार, डॉ पंकज शर्मा डॉ कौरव , गोस्वामी जी, महेंद्र सिंह सूर्यवंशी ,सुरेश ताम्रकार, डॉ अरुण तिवारी, श्रीमती जया बेन नाटू भाई पटेल, जगदीश भावसार, देवी लाल कुशवाह, संतोष शर्मा, सहित शासकीय अस्पताल के कई डॉक्टर उपस्थित थे।

अस्पताल स्टाफ ने भी किया सम्मान, दी विदाई