GANJBASODA madhya pradesh RAMAKANT UPADHYAY 9893909059
अखिल विश्व गायत्री परिवार के तत्वावधान में गायत्री प्रज्ञापीठ पर बसंत पर्व व गणतंत्र दिवस समारोह और गायत्री महायज्ञ आयोजित किया गया।
गायत्री प्रज्ञापीठ के मुख्यट्रस्टी एडवोकेट श्याम सुंदर माथुर ने बताया कि इस मौके पर गायत्री प्रज्ञापीठ पर ध्वजारोहण कर गणतंत्र दिवस की खुशियाँ मनाई गईं।
गायत्री महायज्ञ परिव्राजक बसंत कुमार पांडे ने संपन्न कराया, जिसमें परिजनों ने आहुतियां देकर धर्मलाभ लिया। गुरुदेव गायत्री माता सरस्वती माता की पूजन अर्चन हुई।
इस मौके पर गायत्री प्रज्ञापीठ के उप मुख्यट्रस्टी जयराम अहिरवार, ट्रस्टी श्रीमती लक्ष्मी शर्मा, श्रीमती पूनम तिवारी, श्रीमती शांतिदेवी, श्रीमती संगीता शर्मा, श्रीमती सपना पांडे, रेशु पांडे, वरिष्ठ परिजन जेपी श्रीवास्तव, सुरेश कुमार सैनी, गोविंद माथुर, मुकेश पांडे, बालमुकुंद कुशवाह, बासु पांडे मौजूद थे।