Ganjbasoda श्रीहनुमान जयंती महोत्सव पर बजरंगदल ने निकाला भव्य चल समारोह

स्वास्तिक न्यूज़ पोर्टल @ गंजबासौदा मध्यप्रदेश रमाकांत उपाध्याय / 9893909059

श्रीहनुमान जी महाराज के प्रकटोत्सव के पावन उपलक्ष्य में विश्व हिंदू परिषद-बजरंग दल के तत्वाधान में विगत शनिवार की शाम 6:30 बजे भव्य चल समारोह निकाला जायेगा। चल समारोह से पूर्व पठार मोहल्ला स्थित हनुमान जी मंदिर पर अखाडे़ का विधिवत पूजन विहिप पदाधिकारी उस्ताद रघुवीर शर्मा, सिकंदर महाराज, अजय पहलवान, भगवान सिंह राजपूत, महाशक्ति अखाडा के शैंकी राजपूत, शशांक राजपूत, लकी राजपूत आदि की उपस्थिति में हुआ।

तत्पश्चात राम जानकी मंदिर गांधी चौक से चल समारोह प्रारंभ होकर नगर के मुख्य मार्ग से होता हुआ हनुमान मंदिर रेलवे स्टेशन पर पहुंचा जहां आरती के बाद समापन हुआ। उक्त चल समारोह में सुसज्जित रथ पर पवनपुत्र हनुमान जी की झांकी तथा दूसरी घोडा़ बग्घी पर एक बालक हनुमान जी का स्वरुप बनाये हुये बैठा था तथा महाशक्ति अखाडे़ के पहलवान अपनी कलाओं का प्रदर्शन करते हुये चल रहे थे वहीं युवा डीजे की थाप पर थिरक रहे थे।

जगह जगह हुआ स्वागत
चल समारोह का पग पग पर समाज बंधुओं ने जल पिलाकर, मिठाई, शरबत, मट्ठा, आईसक्रीस आदि से स्वागत किया तथा मुस्लिम समाज की ओर से मोहर्रम कमेटी, तथा बासौदा मुस्लिम समाज एवं मुस्लिम त्यौहार कमेटी ने अलग अलग स्थानों पर स्वागत किया।


अखाडे में कला का प्रदर्शन
अखाडे़ में युवाओं ने अपनी कला से सभी को हैरत में डाल दिया। बनेटी, चरखा, पटा, मुगदर आदि में निपुण युवा अपनी अपनी कला और कौशल का प्रदर्शन करते हुये चल रहे थे।

चाक चौबंद रही प्रशासनिक व्यवस्था
वर्तमान परिदृश्य को देखते हुये प्रशासन ने चाक चौबंद व्यवस्था लगा रखी थी पूर्व से ही प्रशासन ने ऐसपी के निर्देशन में चल समारोह के रुट का ड्रोन से निरीक्षण किया। शनिवार को भी कलेक्टर उमाशंकर भार्गव एवं ऐसपी मोनिका शुक्ला ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया। पूरे चल समारोह के दौरान काफि मात्रा में पुलिस बल तैनात रहा।

 

बडी़ संख्या में नागरिक एवं जनप्रतिनिधि व नागरिक हुये शामिल
चल समारोह में बडी़ संख्या में नागरिक एवं जनप्रतिनिधि शामिल हुये। इस अवसर पर विहिप क्षेत्र मंत्री राजेश तिवारी, विधायक श्रीमती लीना संजय जैन, प्रांत समरता प्रमुख सुनील यादव, प्रांत गौरक्षा सह प्रमुख नीलेश अग्रवाल, भाजपा जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र यादव, किसान मोर्चा प्रदेश कार्यालय मंत्री प्रयाग रघुवंशी, पूर्व पार्षद व भाजपा सोशल मीडिया विधानसभा प्रभारी रूपेंद्र शर्मा गुड्डा, चंद्रशेखर दुवे, जीतेंद्र मैना, पूर्व पार्षद सुनील यादव, रिंकू महाराज, सुनील महाराज आदि अनेक उपस्थित थे।