लोक अदालत में 472 मामले हुए निराकृत, 729 पक्षकारों को मिला न्याय

स्वास्तिक न्यूज़ पोर्टल@गंजबासौदा रमाकांत उपाध्याय/ 

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं म.प्र.राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के दिशा-निर्देशानुसार शनिवार को गंजबासौदा न्यायालय में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। 

तहसील विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष व द्वितीय जिला अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश श्रीमती नीलम मिश्रा, प्रथम जिला सत्र न्यायाधीश विनोद कुमार शर्मा, द्वितीय जिला न्यायाधीश सन्तोषचंद्र मालवीय, प्रथम व्यवहार न्यायाधीश राकेश शर्मा, द्वितीय व्यवहार न्यायाधीश श्रीमति सपना शर्मा, द्वितीय व्यवहार न्यायाधीश श्रीमति सीमा धाकड़, तृतीय व्यवहार न्यायाधीश श्रीकृष्ण बरार, अभिभाषक संघ से अरविंद तिवारी, मुकेश रघुवंशी सहित अन्य अभिभाषकगण, पैरालीगल वालेंटियर्स की मौजूदगी में कोविड19 नियमों का ध्यान रखते हुए अदालत का शुभारंभ किया गया। 

एक करोड़ 44 लाख की हुई बसूली, सेकड़ो लाभांवित  
तहसील विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष व द्वितीय जिला अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश श्रीमती नीलम मिश्रा ने बताया कि लोक अदालत में आपसी सहमति के आधार पर मामलों का निराकरण होने से पक्षकारों के समय व धन की बचत होती है। लोक अदालत में 4796 मामले रखे गए थे जिनमें से 472 मामले निराकृत हुए। इनसे एक करोड़ 44 लाख 30 हजार 878 रुपये बसूल हुए। और 729 हितग्राही लाभान्वित हुए हैं।