GANJBASODA madhya pradesh RAMAKANT UPADHYAY 9893909059
जिला शिक्षा अधिकारी जीपी राठी के द्वारा विकासखंड बासौदा और कुरवाई के बीईओ, बीआरसी, संकुल प्राचार्यों और जनशिक्षकों की समीक्षा बैठक की।
जिला शिक्षा अधिकारी जीपी राठी ने बैठक में विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन की बिंदु बार समीक्षा की। साथ ही उन्होंने सीएम हेल्पलाइन तहत दर्ज आवेदनों के निराकरण, स्कूलों के निरीक्षण की समीक्षा, मध्यान्ह भोजन वितरण कार्यों की समीक्षा, और 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर किए जाने वाले आयोजनों के परिप्रेक्ष्य में व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।
इसके साथ ही उन्होंने आगामी समय में आयोजित होने वाली विकास यात्रा को लेकर किए जाने वाले प्रबंधों की गहन समीक्षा की है बैठक में बीआरसी कपिल तिवारी बीईओ माधवी बिदुआ सहित दोनो विकासखंडों के संकुल प्राचार्य व जनशिक्षक मौजूद रहे।