GANJBASODA madhya Pradesh RAMAKANT UPADHYAY 9893909059
ग्राम हतोड़ा में 11 मई से जगतगुरु श्रीराम भद्राचार्य जी के पावन श्रीमुख से होने बाली श्रीराम कथा व 251 कुंडीय महायज्ञ की व्यवस्थाओं के संबंध में विदिशा जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समीर यादव ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर महायज्ञ के सूत्रधार राजा महाराज से मुलाकात कर सम्पूर्ण कार्यक्रम पर विस्तृत चर्चा की व आवश्यक दिशा निर्देश दिए।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समीर यादव के साथ अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मनोज मिश्रा व देहात थाना प्रभारी गिरीश दुवे सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे।
उन्होंने ने सुरक्षा व्यवस्था व यातायात व्यवस्था पर विशेष जोर देते हुए देहात थाना प्रभारी को निर्देशित करते हुए कहा कि समिति के सदस्यों के आपसी सामंजस्य सहयोग से व्यवस्थाओं को चाकचौबंद की जाएं ।
उन्होंने राजा महाराज से आग्रह करते हुए कहा कि व्यवस्थाओं में लगे हुए सभी सदस्यों की सूची मोबाइल नम्बर सहित प्रशासन को उपलब्ध कराए ताकि प्रशासनिक स्तर पर भी समिति के सदस्यों से तालमेल मिला कर व्यवस्थाएं बांटी जाएं जिससे कि धार्मिक अनुष्ठान भव्य हो सके।
उन्होंने आयोजन समिति से सम्पूर्ण आयोजन समझने के उपरांत उक्त पूर्ण स्थल का एक आर्किटेक्ट से बना हुआ पूर्ण नक्सा भी मांगा है साथ ही कथा स्थल का निरीक्षण करते हुए श्री यादव ने जगतगुरु के आवागमन के मार्ग पर भी विस्तृत चर्चा की है।
ग्राम हतोड़ा में राजा महाराज के मार्गदर्शन में 11 मई से भव्य आयोजन होना है जिसके लिए समिति के साथ साथ प्रशासन भी पूरे आयोजन पर ध्यान बनाये हुए है। शुक्रवार को बैठक भी आयोजित की जाएगी।