GANJBASODA madhya pradesh RAMAKANT UPADHYAY 9893909059
अभिभाषक संघ गंजबासौदा द्वारा संघ अध्यक्ष डॉ अखिलेश लाहौरी के नेतृत्व में एक ज्ञापन मुख्य न्यायाधीश उच्च न्यायालय जबलपुर के नाम अपर एवं जिला सत्र न्यायाधीश श्रीमती नीलम मिश्रा को देकर मांगों के निराकरण की मांग की गई है।
ज्ञापन में कहा गया है कि विगत दिनों उच्च न्यायालय खंडपीठ ग्वालियर से अधीनस्थ न्यायालय में 25 एवं टॉप 100 चिन्हित प्रकरणों का निर्धारण 66 दिवस में किए जाने के निर्देश दिए हैं। ऐसा अधीनस्थ न्यायालयों में कार्रवाई के दौरान बताया गया है। अभिभाषक संघ उच्च न्यायालय के नवीन मामलों को पुराना करके निराकरण करने की प्रवृत्ति का घोर विरोध करता है। प्रत्येक न्यायालय में 25 एवं टॉप 100 चिन्हित प्रकरणों की सुनवाई निर्धारित अवधि में निराकृत किए जाने का दबाव विचारण न्यायालय को रहता है, अधिवक्ताओं पर अनावश्यक परेशानियों के साथ पक्षकारों को न्याय दिलाने में असमर्थ सावित हो रहे हैं।
देखिए ज्ञापन..