Ganjbasoda जिला परिवहन अधिकारी ने की बिना परमिट अवैध रूप से संचालित ऑटो रिक्शा के विरुद्ध कार्रवाई

GANJBASODA madhya pradesh  RAMAKANT UPADHYAY 9893909059

उच्च न्यायालय, खंडपीठ जबलपुर के द्वारा बिना परमिट के अवैध रूप से संचालित ऑटो रिक्शा के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने के निर्देश प्राप्त हुए थे। इस तारतमय में परिवहन आयुक्त, मध्यप्रदेश द्वारा जारी आदेश के परिपालन में जिला परिवहन अधिकारी गिरिजेश वर्मा के द्वारा आज मंगलवार को बासौदा शहर तथा गुलाबगंज में ऑटो रिक्शा एवं अन्य वाहनों की चेकिंग कार्यवाही की गई है।

जिला परिवहन अधिकारी गिरिजेश वर्मा के द्वारा की गई कार्यवाही के दौरान कुल 21 वाहनों को अवैध रूप से संचालित होते पाए जाने पर उनके विरुद्ध चालानी कार्यवाही की जाकर उन्हें जप्त कर पुलिस थाना बासौदा एवं गुलाबगंज में सुरक्षार्थ रखा गया है। जप्त वाहनों में 17 ऑटो रिक्शा, एक स्कूल बस एवं तीन अन्य वाहन शामिल हैं। बनाए गए उक्त प्रकरण निराकरण हेतु सीजीएम कोर्ट विदिशा के समक्ष प्रस्तुत किए जाएंगे। उच्च न्यायालय के आदेश के परिपालन में अवैध ऑटो रिक्शा के विरुद्ध चालानी कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।