VIDISHA madhya pradesh RAMAKANT UPADHYAY 9893909059
- मुख्यमंत्री ने किया ओला-वृष्टि प्रभावित गाँव का दौरा
- खेत पर जाकर फसलों के नुकसान का लिया जायजा
- किसानों को बंधाया ढाँढस
- सर्वे में उद्यानिकी फसलें भी शामिल
- मानवीय दृष्टिकोण और उदारता से सर्वे करने के निर्देश
- समर्थन मूल्य पर खरीदी के लिए पंजीयन की तारीख भी बढ़ाई जाएगी
- फसल बीमा की राशि अलग से मिलेगी
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि ओला-वृष्टि और असमय बारिश से फसलों के 50 प्रतिशत से अधिक नुकसान पर किसानों को प्रति हेक्टेयर अब 32 हजार रूपए की राहत राशि दी जाएगी। साथ ही फसल बीमा की राशि अलग से दी जाएगी। उन्होंने उद्यानिकी फसलों को भी सर्वे में शामिल करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि किसान चिंता न करे, परेशान न हो, चिंता के लिए मैं हूँ और किसान बहन और भाइयों को सभी तरह के संकट से बाहर निकाल कर ले जाऊँगा।
मुख्यमंत्री चौहान मंगलवार को विदिशा जिले की गुलाबगंज तहसील के पटवारीखेड़ी, हथियाखेड़ा, घुरदा, मूडरागणेश और मढ़ीचौबीसा गाँव में ओला-वृष्टि से फसलों को हुए नुकसान का जायजा लेने के बाद किसानों को ढाँढस बंधाया। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसान चिंता नहीं करें, प्रत्येक प्रभावित खेत का सर्वे मानवीय दृष्टिकोण और उदारता से होगा, जिससे किसानों को भरपूर राहत दी जा सके। उन्होंने कहा कि प्रभावित जिलों में सर्वे का कार्य जारी है। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि कोई भी हीला-हवाली नहीं करें और पारदर्शी तरीके से नुकसान का सर्वे करें। उन्होंने कहा कि सर्वे सूची पंचायत भवन पर प्रदर्शित की जायेगी और आपत्ति होने पर उसका भी निराकरण किया जायेगा।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने किसानों से कहा कि एक हेक्टेयर फसल में 50 प्रतिशत से अधिक नुकसान पर 32 हजार, गाय-भैंस हानि पर साढ़े 37 हजार, भेड़-बकरी पर 4 हजार, बछिया पर 20 हजार और मुर्गा-मुर्गी की हानि पर 100 रूपए प्रत्येक के मान से राहत राशि दी जाएगी। मकानों को हुई क्षति पर भी सहायता दी जाएगी।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि किसान बिल्कुल भी चिंतित न हो। पीड़ित किसानों की कर्ज वसूली की तारीख तो बढ़ाई ही जायेगी साथ ही ब्याज भी सरकार ही भरेगी और अगली फसल के लिए भी जीरो प्रतिशत ब्याज पर लोन दिलाया जायेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि समर्थन मूल्य पर फसल खरीदी के लिए तारीख भी बढ़ाई जाएगी। प्रभावित किसान परिवारों की बेटी की शादी मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में 56 हजार की राशि देकर करवाई जायेगी।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि वे जानते है कि किसान पर क्या बीतती है। उनकी मेहनत ही नहीं, खाद, बीज, उर्वरक, दवाई के साथ जीवन भी संकट में आया है। किसान बिलकुल चिंता नहीं करें। हम संकट से अपने किसानों को पार निकाल कर ले जायेंगे। उन्होंने कहा कि राजस्व, कृषि एवं पंचायत विभाग को टीम सर्वे कर रही है। कलेक्टर-कमिश्नर की यह जिम्मेदारी है कि वे समय पर कार्यवाही पूर्ण करें, जिससे प्रभावित किसानों को त्वरित राहत राशि दी जा सके।
गले लगाकर किसानों को दी सांत्वना
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मंगलवार को विदिशा जिले की गुलाबगंज तहसील के ओला-वृष्टि प्रभावित गाँव और खेतों का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने ग्राम पटवारीखेड़ी में गेहूँ फसल प्रभावित किसान श्रीमती कोमल बाई और श्री रघुवीर सिंह दांगी, मसूर फसल प्रभावित किसान श्री विजय सिंह दांगी और श्री कील सिंह से चर्चा की।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ग्राम घुरदा के गेहूँ फसल प्रभावित किसान श्रीमती रामवती सिंह, श्री रंजीत सिंह, श्री वीरेन्द्र सिंह, नारायण सिंह, श्री कृष्णपाल सिंह, चना फसल के प्रभावित किसान श्री किशन सिंह और मूडरागणेश गाँव के किसान श्री इन्द्रेश और नेतराम के खेत पर पहुँचे और फसलों को हुए नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने किसानों को गले लगाया और सांत्वना दी कि उनके नुकसान की अधिकतम भरपाई की जायेगी।
मुख्यमंत्री श्री चौहान के ओलावृष्टि प्रभावित ग्रामो के भ्रमण दौरान बासौदा विधायक श्रीमती लीना जैन, सांसद प्रतिनिधि द्वय कैलाश रघुवंशी, राकेश शर्मा, पूर्व नपा अध्यक्ष मुकेश टण्डन तथा डॉ राकेश जादौन के अलावा त्रि-स्तरीय पंचायत प्रतिनिधि समेत अन्य जनप्रतिनिधि, भोपाल संभागायुक्त माल सिंह भयड़िया, आईजी इरशाद वली, कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव, पुलिस अधीक्षक डॉ मोनिका शुक्ला, जिला पंचायत सीईओ डॉ योगेश भरसट, अपर कलेक्टर अनिल डामोर समेत विभिन्न विभागो के अधिकारी, कर्मचारी, कृषक एवं मीडियाबंधु साथ-साथ मौजूद रहें।
सर्वे में जो नुकसान हुआ उसे लिखने में किसी भी प्रकार की कोताही ना बरती जाए-मुख्यमंत्री श्री चौहान
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विदिशा जिले की गुलाबगंज तहसील के विभिन्न ग्रामों का दौरा करने के दौरान किसानों से कहा कि किसान भाइयों आपका जितना नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई कर दी जाएगी। आप बिल्कुल चिंता मत कीजिए आंखों में आंसू मत लाइए नहीं तो मेरे मुख्यमंत्री रहने का क्या मतलब जो आपके आंखों में आंसू आ जाएं।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि फसलों का सर्वे केवल एक विभाग नहीं करेगा। राजस्व विभाग के साथ-साथ अन्य दो विभाग भी सर्व कार्य करेंगे और मानवीय दृष्टिकोण से उदारता पूर्वक ओलावृष्टि व अतिवर्षा से प्रभावित फसलों का सर्वे होगा। जिन किसान भाइयों की फसलों को नुकसान पहुंचा है मैंने पहले ही फसल के नुकसान का सर्वे करने के आदेश दे दिए थे।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों को राहत देने के लिए यह सर्वे कार्य करना है और उस सर्वे में जो नुकसान हुआ है उसे लिखने में किसी भी प्रकार की कोताही ना बरती जाए।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आज मंगलवार को जिले की गुलाबगंज तहसील के ग्राम हथियाखेड़ा, मूडरागणेश, पटवारीखेड़ी, मढ़ीचौबीसा, घुरदा पहुंचकर ओलावृष्टि और अति वर्षा से प्रभावित फसलों का किसानों के खेत में पहुंचकर करीब से निरीक्षण किया है। इसके पहले मुख्यमंत्री श्री चौहान ने धतुरिया चौराहा और ग्राम वन के पास रास्ते में खड़े कृषक बंधुओं से गाड़ी से उतरकर संवाद ही नहीं किया बल्कि अतिवृष्टि से प्रभावित उनकी फसलों का जायजा लिया और किसानों का ढांढस बंधाया।
चने की घेंटी तोड़कर नुकसान का जायजा लिया
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को गुलाबगंज तहसील के ओलावृष्टि ग्रामो के भ्रमण दौरान ग्राम मूडरागणेश में गांव से लगे मानसिंह के खेत में पहुंचकर क्षतिग्रस्त हुई चना फसल को देखा ही नहीं बल्कि यहां उखरू बैठकर खेत में से अपने हाथो से चने की घेंटी तोडी और उसे मसलकर चने के रंग को जांचा।
मुख्यमंत्री श्री चौहान को खेत में ही गांव के कृषक राम सिंह अहिरवार ने अपनी गेंहू की फसल के नुकसान को बताया ही नहीं बल्कि गेंहू की कुली दिखाकर अपनी पीडा वेदना से अवगत कराया है मुख्यमंत्री जी ने गेंहू की कुली को अपने हाथो में लेते हुए कृषक रामसिंह के कंधो पर हाथ रखते हुए कहा कि संकट की इस घडी में कोई किसान अकेला नहीं है हर प्रकार की मदद शासन मुहैया करायेगा। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही सर्वे उपरांत राहत राशि का वितरण किया जाएगा। इसके पश्चात बीमा राशि दिलाई जाएगी।
हेलीपेड पर सौजन्य मुलाकात
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का हेलीकाप्टर जैसे ही एसएटीआई के हेलीपेड पर उतरा यहां सबसे पहले कलेक्टर से फसल क्षति के संबंध में जानकारी दी। इसके पश्चात् मुख्यमंत्री जी ने हेलीपेड के बाहर मौजूद जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिकों से सौजन्य भेंट की।
गेंहू पंजीयन हेतु अवधि में वृद्धि
किसानों के लिए पंजीयन पोर्टल 22 से 24 तक खुला रहेगा
रबी विपणन वर्ष 2023-24 में समर्थन मूल्य पर गेंहू उपार्जन हेतु किसानो के लिए पंजीयन हेतु अवधि बढाई गई है। खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण के अपर सचिव के द्वारा जारी पत्र का हवाला देते हुए जिला आपूर्ति अधिकारी श्रीमती रश्मि साहू ने बताया कि किसान भाईयों के लिए गेंहू के उपार्जन हेतु पोर्टल 22 मार्च से 24 मार्च अर्थात तीन दिन तक पुनः क्रियाशील रहेगा। उन्होंने जिले के ऐसे कृषकबंधु जिनके द्वारा गेंहू की फसल ली जा रही है और उन ने अब तक समर्थन मूल्य पर विक्रय करने हेतु पंजीयन नही कराया है तो वे बढी हुई अवधि के दौरान पंजीयन करा सकते है। गौरतलब हो कि खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण के अपर सचिव द्वारा जारी पत्र में उल्लेख है कि प्रदेश में मार्च माह में आसमयिक वर्षा को दृष्टिगत रखते हुए गेंहू उत्पादक किसानो को समर्थन मूल्य योजना का लाभ उपलब्ध कराने हेतु किसानो के लिए पंजीयन हेतु लगातार तीन दिन तक उल्लेखित तिथियों में पोर्टल क्रियाशील रहेगा ताकि सुगमता से वंचित कृषकबंधु अपना पंजीयन करा सकें।
जिला आपूर्ति अधिकारी श्रीमती रश्मि साहू ने बताया कि जिले में अब तक गेंहू के लिए कुल 64 हजार 333 कृषको के द्वारा पंजीयन कराया गया है।