Vidisha आवेदन का अंतिम दिन आज, अनंतिम सूची का प्रकाशन एक मई को

VIDISHA madhya Pradesh RAMAKANT UPADHYAY 9893909059

  मुख्यमंत्री लाड़ली बहना के अंतर्गत आवेदनों की ऑन लाइन प्रविष्टि कराए जाने हेतु जारी कार्यक्रम अनुसार रविवार 30 अपै्रल अंतिम तिथि तक प्रविष्टियों संबंधी समस्त कार्य पूर्ण किए जाएंगे।

            कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने बताया कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के आवेदनों की ऑन लाइन प्रविष्टियों के अंतिम तिथि 30 अपै्रल की प्रातः आठ बजे से रात्रि नौ बजे तक पोर्टल क्रियाशील रहेगा। उन्होंने सभी जनपदो व निकायो के साथ-साथ संबंधित क्षेत्रों के अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों को ततसंबंध में दिशा निर्देश पूर्व में ही जारी किए जा चुके है।

अनंतिम सूची का प्रकाशन एक मई को

  महिला सशक्तिकरण की दिशा में महिलाओं के आर्थिक स्वालम्बन एवं उनके स्वास्थ्य व पोषण स्तर में सतत सुधार हेतु शासन द्वारा मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना 2023 प्रारंभ की गई है। योजना के अंतर्गत आवेदनों की ऑन लाइन प्रविष्टियों की अंतिम तिथि के पश्चात् प्राप्त आवेदनों के आधार पर आवेदको की अनंतिम सूची का प्रकाशन सोमवार एक मई को किया जाएगा।

            जिला पंचायत सीईओ डॉ योगेश भरसट ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के आवेदकों की ऑन लाइन प्रविष्टियों के उपरांत अनंतिम चयन सूची का प्रकाशन की व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराए जाने हेतु अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों, जनपदों के सीईओ, निकायो के अधिकारियों तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी को लिखित दायित्व सौंपे गए है। अनंतिम सूची प्रकाशन का प्रमाणीकरण महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा ताकि जिले का एकजाई प्रमाणिकरण वरिष्ठ कार्यालय को प्रेषित किया जा सकें।

ग्राम पंचायत हरदुखेड़ी में ग्राम सरपंच अशोक कुशवाह, सचिव चतुर्भुज सोनी, पटवारी दिनेश नरवरिया सहित टीम द्वारा सतत रूप से संपर्क कर आवेदन करबाए और बड़ी पंचायत होने के बाद भी अधिक लोगों को योजना का लाभ मिले इसके प्रयास किए गए। निरीक्षण में अधिकारियों इसकी सराहना की।