Vidisha 62वी अंतर जिला खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न

VIDISHA madhya Pradesh RAMAKANT UPADHYAY 9893909059

भोपाल नगरीय टीम विजेता और विदिशा की टीम रही उपविजेता

62वीं अंतरजिला खेलकूद प्रतियोगितापुलिस परेड ग्राउंड विदिशा में भोपाल पुलिस महानिरीक्षक अभय सिंह के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुई।

पुलिस परेड ग्राउंड विदिशा में आयोजित तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के समापन अवसर पर विजेता व उपविजेता टीमों को पुलिस महानिरीक्षक अभय सिंह, कलेक्टर उमाशंकर भार्गव, पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला, जिला पंचायत सीईओ डॉ योगेश भरसट के द्वारा शील्ड प्रदान कर पुरस्कृत किया गया।

पुलिस महानिरीक्षक अभय सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करने से पहले ताइक्वांडो खिलाड़ियों के द्वारा किए गए प्रदर्शन की भूरी-भूरी प्रशंसा की। इसके उपरांत उन्होंने कहा कि खेल हमें अनुशासन सिखाता है। इसके साथ ही किसी भी खेल के माध्यम से हम अपने आप को फिट रख सकते हैं। उन्होंने सभी विजय टीम के खिलाड़ियों व अन्य खिलाड़ियों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

पुलिस महानिरीक्षक श्री सिंह के द्वारा प्रतियोगिता के समापन की घोषणा की। साथ ही पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला ने पुलिस महानिरीक्षक श्री अभय सिंह, कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव एवं जिला पंचायत सीईओ डॉ योगेश भरसट को स्मृति चिन्ह भेंट किया।

62वीं अंतर जिला खेलकूद तीन दिवसीय प्रतियोगिता में ओवर ऑल प्रतियोगिताओं में भोपाल नगरीय टी विजैत रही जबकि ओवरऑल उपविजेता टीम विदिशा रही। वहीं हॉकी खेल में भोपाल नगरीय की टीम विजेता, विदिशा की टीम उपविजेता रही। इसके साथ ही फुटबॉल में विजेता टीम नर्मदापुरम, उपविजेता भोपाल नगरीय, बास्केटबॉल में विजेता टीम विदिशा, उपविजेता टीम भोपाल नगरीय, वॉलीबॉल में विजेता टीम भोपाल नगरीय तथा उपविजेता टीम विदिशा, कबड्डी में विजेता टीम विदिशा, उपविजेता टीम नर्मदापुरम टीम, हैंडबॉल में विजेता टीम भोपाल नगरीय, उपविजेता टीम विदिशा रही। इस प्रतियोगिता में 10 इकाई शामिल हुई थी जिन्होंने प्रतियोगिता में भाग लिया था।

कार्यक्रम का संचालन सीएम राइस विद्यालय की उप प्राचार्य डॉ दीप्ति शुक्ला ने किया तथा कार्यक्रम का आभार नगरीय पुलिस अधीक्षक विकास पांडे के द्वारा व्यक्त किया गया।

 

Jansampark Madhya Pradesh