Vidisha खमतला में आयुष मेगा स्वास्थ्य शिविर, साँची में हुई स्वास्थ्य विभाग की जिला कार्यशाला

VIDISHA madhya pradesh RAMAKANT UPADHYAY 9893909059

  • ग्राम खमतला में जिला आयुष अधिकारी डॉ दिनेश कुमार अहिरवार के मार्गदर्शन में आयुष मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, 271 को मिला स्वास्थ्य लाभ, निशुल्क प्रदाय की औषधियां   

 

  • स्वास्थ्य विभाग एवं डब्ल्यूएचओ के समन्वय से टीकाकरण द्वारा रोकी जाने वाली बीमारियों की जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ शिवराम सिंह कुशवाह के निर्देशन में हुआ।

आयुष विभाग द्वारा प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुरूप जिला आयुष अधिकारी डॉ दिनेश कुमार अहिरवार के मार्गदर्शन मे आयुष हेल्थ एन्ड वेलनेस सेन्टर खमतला द्वारा शासकीय विद्यालय परिसर में जनसामान्य के स्वास्थ्य संरक्षण तथा रोगोपचार हेतु आयुष मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।

आइस मेकर स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ विदिशा जनपद उपाध्यक्ष मलखान सिंह यादव, खमतला ग्राम पंचायत सरपंच प्रमोद मिश्रा एवं बिलोरी सरपंच समेत अन्य जनप्रतिनिधियों और ग्राम के गणमान्य नागरिको की उपस्थिति मे किया गया। शिविर का शुभांरभ भगवान धनवंतरि जी की पूजन कर किया गया।

इस अवसर पर शिविर मे जिला आयुष अधिकारी डॉ अहिरवार द्वारा आयुष विभाग की योजनाओ जैसे वैद्य आपके द्वार के अन्तर्गत आयुष क्योर ऐप, देवारण्य योजना तथा आयुष पद्धति के लाभ व ओषधीय पौधों का महत्व एवं उनके प्रयोगों की जानकारी दी गई। शिविर के नोडल अधिकारी के रूप मे डॉ चेतन टिक्कस तथा अन्य चिकित्सक डॉ पूजा टेकाम, डॉ शकील खान, डॉ संजीव किरार तथा अन्य कर्मचारीगण ने अपनी सेवाए दी।

उपरोक्त शिविर मे रोगियो ने स्वास्थ्य परीक्षण उपरांत निशुल्क औषधियां प्राप्त की हैं। शिविर मे कुल 271 रोगियों जिसमे 157 पुरुष तथा 114 महिला रोगियों ने स्वास्थ्य लाभ लिया।

——————–——————————————————————————————————-

स्वास्थ्य विभाग एवं डब्ल्यूएचओ के समन्वय से जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन हुआ

स्वास्थ्य विभाग एवं डब्ल्यूएचओ के समन्वय से आज बुधवार को सांची स्थित संबोधी होटल में टीकाकरण द्वारा रोकी जाने वाली बीमारियों की जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ शिवराम सिंह कुशवाह के निर्देशन में हुआ।

वर्कशॉप के दौरान जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ डीके शर्मा ने कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डाला इसके पश्चात डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डॉक्टर शेखावत सिंह भारती द्वारा डिप्थीरिया, काली खांसी, नवजात टिटनेस एवं 15 साल से छोटे बच्चों में होने वाली संभावित अपंगता बीमारी के लक्षणों एवं उनको किस प्रकार कम किया एवं रोका जा सकता है कैसे उनकी जानकारी एकत्रित करना है साथ ही किन-किन प्रपत्र में उनकी रिपोर्टिंग करना है के संबंध में प्रोजेक्टर के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी गई। इसके साथ ही नियमित टीकाकरण को मजबूत बनाकर किस प्रकार बीमारियों से बचा जा सकता है पर भी विशेष रूप से फोकस किया गया।कार्यशाला में जिला स्वास्थ्य अधिकारी क्रमांक दो डॉ हंसा शाह द्वारा मिशन परिवार विकास पखवाड़ा की समीक्षा कर प्रगति हेतु संबंधितों को निर्देशित किया है।

 

कार्यशाला में स्वास्थ विभाग के जिला स्तर के सभी कार्यक्रम अधिकारी एवं ब्लॉक स्तर से खंड चिकित्सा अधिकारी, बीईई, बीपीएम, बीसीएम, सेक्टर मेडिकल ऑफिसर, जिला कोल्ड चौन स्टोर कीपर मौजूद रहे।कार्यक्रम के पश्चात डब्ल्यूएचओ एसएमओ डॉ शेखावत सिंह भारती का सब रीजनल टीम लीडर के रूप में बिहार प्रांत में होने पर उनका शाल श्रीफल भेंट कर उनका स्वागत कर उन्हें विदाई दी गई।