Vidisha राहत बचावकार्य में निःस्वार्थ भाव से सेवाएं प्रदान करने वाले हुए पुरस्कृत 

VIDISHA madhya pradesh RAMAKANT UPADHYAY 9893909059

 कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने शुक्रवार को निस्वार्थ भाव से सेवाएं प्रदाय करने वालो को प्रशंसा पत्र प्रदाय कर सम्मानित किया है।इस मौके पर जिला खनिज अधिकारी एमएस रावत, जिला जनसंपर्क अधिकारी वीडी अहरवाल भी मौजूद थे। 

            गौरतलब हो कि लटेरी तहसील के ग्राम खेरखेडी पठार में ओपन बोरवेल में गिरने से सात वर्षीय मास्टर लोकेश को बचाने के लिए आवश्यक प्रबंधनों में तकनीकी व मशीनरी सहयोगप्रद करने वालो को सम्मानित किया गया है।

            कलेक्टर श्री भार्गव ने अपने चेम्बर में आज प्रशासन को अतुलनीय सहयोग करने वालो के द्वारा प्रदत्त सहयोग से सघन प्रयास व मानवीय सेवा के क्षेत्र में अनुकरणीय पहल करने वाले लटेरी  के आयशर ट्रेक्टर शोरूम के संचालक श्री व्यंकटेश्वर रघुवंशी, आनंदपुर के  गोविन्द सिंह जादौन, तरण तारण जैन पाठशाला मील रोड बासौदा के हिमांशु यादव, अनिल इन्टर प्राइजेस पुलिस थाना के पास निवासरत एकांत कुमार जैन को प्रशंसा पत्र प्रदाय किया है।

ज्ञातव्य हो कि बोरवेल में गिरे बालक को बचाने के लिए आवश्यकता के अनुसार त्वरित कार्यवाही सम्पादन हेतु छह पोकलेन मशीन, आठ जेसीबी मशीन के अलावा डम्पर, प्रशासन को निःशुल्क उपलब्ध कराए बल्कि उल्लेखित वाहनो के चालक, परिचालको ने भी चौबीस घंटे अपनी सेवाएं देकर मानवीयता का प्रतिपादित किया है।

कलेक्टर ने चालक, परिचालको को भी प्रशंसा पत्र प्रदाय किया और उन सबको रेडक्रास समिति की ओर से 11-11 सौ रूपए की सम्माननिधि देने तथा आगामी 15 अगस्त को आयोजित होने वाले मुख्य समारोह कार्यक्रम में अतिथि द्वारा सम्मानित कराने की भी सहमति व्यक्त की है।