VIDISHA madhya pradesh RAMAKANT UPADHYAY 9893909059
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत समग्र ईकेवायसी का कार्य जिले में युद्धस्तर पर जारी है। कलेक्टर उमाशंकर भार्गव स्वंय इस कार्य की मॉनिटरिंग कर रहे है। उन्होंने जिला स्तर पर अपर कलेक्टर अनिल डामोर को जिला स्तरीय नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। अपर कलेक्टर स्वंय संस्थानो में पहुंचकर ईकेवायसी की क्रियान्वित प्रक्रिया के कार्यो का जायजा ले रहे है।
अपर कलेक्टर अनिल डामोर ने शनिवार को विदिशा शहर में ईकेवायसी के कार्यो को संपादित कर रहे केन्द्रो में से सीएम राइज स्कूल और हलाली कालोनी के केन्द्र पर पहुंचकर आवेदको के लिए किए गए प्रबंधो की जानकारियां प्राप्त की है उन्होंने संबंधितों से कहा है कि इस प्रकार की प्रक्रिया क्रियान्वित की जाए कि अवैधकर्ताओं को बमुश्किल से दस मिनिट में ही ईकेवायसी संबंधी तकनीकी कार्य पूर्ण हो जाए ताकि उन्हें अनावश्यक रूप से केन्द्रो पर बैठकर समय व्यतीत ना करना पडे़।
अपर कलेक्टर डामोर ने करारिया लश्करपुर और इमलिया के केन्द्रो में पहुंचकर ग्रामीण महिला हितग्रहियों के लिए किए प्रबंधो का औचक निरीक्षण किया है उन्होंने संबंधितों को निर्देश दिए है कि एक दिन में जितने हितग्राहियों को बुलाना है उन ही हितग्राहियों को सूचना भेजे ताकि वे ईकेवायसी कार्य संपादित करा सकें। उन्होंने केन्द्रो पर अनावश्यक रूप से हितग्राही अधिक संख्या में उपस्थित ना हो और वे अपनी बारी के इंतजार में दिन भर ना बैठे इसके लिए हर रोज कम से कम पचास हितग्राहियों तक ही सूचना भेंजे ताकि एक दिन में ईकेवायसी कार्य पूरे हो सकें इसी प्रकार की व्यवस्थाएं आगामी दिनों में 24 मार्च तक क्रियान्वित की जाए ताकि संबंधित क्षेत्र के शत प्रतिशत हितग्राहियों का समग्र ईकेवायसी कार्य पूर्ण हो सकें। उन्होंने 25 मार्च से आवेदनों को भरने के लिए किए जाने वाले प्रबंधो के संबंध में भी मार्गदर्शन दिया है। इस दौरान एसडीएम गोपाल सिंह वर्मा, डिप्टी कलेक्टर व सहायक नोडल अधिकारी श्रीमती अमृता गर्ग भी साथ-साथ मौजूद रहीं।
जिला स्तरीय कंट्रोल रूम
कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने जिले में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के संबंध में किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना आवेदकों को ना करना पडे साथ ही इन कार्यो को पूरा कराने हेतु संलग्न अधिकारी, कर्मचारियों को भी किसी भी प्रकार की तकनीकी त्रुटियों की दिक्कते आती है तो वे अविलम्ब जिला कंट्रोल रूम को सूचित कर समाधान प्राप्त कर सके इन ही उद्धेश्यों की प्राप्ति के लिए जिला मुख्यालय पर जिला स्तरीय कंट्रोल रूम का गठन किया गया है।
कलेक्टर श्री भार्गव के द्वारा गठित जिला स्तरीय कंट्रोल रूम का दूरभाष क्रमांक 07592-233390 है। कंट्रोल रूम केसंचालन हेतु नाम दर्ज अधिकारी, कर्मचारियों को दायित्व सौंपे है। कंट्रोल रूम का नोडल अधिकारी पिछडा वर्ग की सहायक संचालक श्रीमती संगीता जायसवाल 9893375670, कंट्रोल रूम प्रभारी बाल संरक्षण अधिकारी अनुज जैन के अलावा सुनीता नागर 6260847203 और श्रीमती कीर्ति इक्का 7240982291 को भी सहायक कंट्रोल रूम प्रभारी नियुक्त किया गया है।
मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना हेतु ईकेवाईसी की मॉनिटरिंग हेतु जिलाधिकारी ग्रामों की ओर रवाना हुए
कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने जिले में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत पात्रता धारी महिला हितग्राहियों की समग्र ईकेवाईसी संबंधी तकनीकी समस्याओं के निदान हेतु हर स्तर पर पहल की जा रही है। निर्धारित अमला डोर टू डोर संपर्क कर रहा है वही राशन दुकानों सहित अन्य सभी ऐसे केंद्र जहां पूर्व में कार्य संपादित किए जा रहे हैं। उन सभी केन्द्रों पर निशुल्क कार्य कर हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा रहा है।
अपर कलेक्टर अनिल डामोर ने बताया कि जिला अधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्रों के भ्रमण कर ईकेवाईसी कार्यों की मानिटरिंग के दायित्व सौपे गए हैं ।शनिवार को विभागों के अधिकारियों द्वारा जनपद वार ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचकर ईकेवाईसी के संबंधित कार्यों का अवलोकन कर रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी ।
लाडली बहना योजना के अंतर्गत आयोजित केम्प संचालन की स्थिति का जायजा लेने के लिए शनिवार को जिन जिला अधिकारी की ड्यूटी लगाई गई थी । उन्होंने संबंधित जनपद पंचायत के कम से कम दस ग्राम पंचायतों तथा निकाय क्षेत्रों में भ्रमण कर ईकेवाईसी के संपादित किए जा रहे हैं कार्यों की मीटिंग करने का दायित्व सौंपा गया है।
जनपद पंचायतवार सौंपी गई जबाबदेही तदानुसार सामाजिक न्याय विभाग के उपसंचालक को नटेरन कृषि विभाग के सहायक संचालक को सिरोंज,
जिला खनिज अधिकारी एमएस रावत को कुरवाई, कॉपरेटिव बैंक के सीईओ को लटेरी,
जिला आबकारी अधिकारी शैलेश कुमार जैन को बासौदा, जिला पंजीयक को ग्यारसपुर,
जिला पूर्ति अधिकारी सुुुश्री रश्मि साहू को विदिशा जनपद क्षेत्र में क्रियान्वित ईकेवाईसी कार्यक्रम की मानिटरिंग कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया है।