Vidisha जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न, कई मुद्दों पर हुई चर्चा

VIDISHA madhya Pradesh RAMAKANT UPADHYAY 9893909059

    कलेक्टर उमाशंकर भार्गव की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन किया गया था। नवीन कलेक्ट्रेट के बेतवा सभागार कक्ष में सम्पन्न हुई इस बैठक में पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला, जिला खनिज अधिकारी एमएस रावत, ए एसपी समीर कुमार यादव,जिला परिवहन अधिकारी गिरजेश वर्मा जिला जनसंपर्क अधिकारी बीडी अहरवाल के अलावा समिति के सभी सदस्यगण व विभिन्न विभागो के अधिकारी मौजूद रहे।

बैठक में जिन विषयों पर गहन चर्चा की गई उनमें जिला सडक सुरक्षा समिति की मार्च माह कि 17 तारीख को हुई बैठक की कार्यवाही विवरण पर चर्चा के अलावा जिलों में चिन्हित ब्लैक स्पॉट के निरीक्षण एवं उनके परिशोधन के संबंध में चर्चा। जिले में स्थित ट्रामा केयर सेंटर की स्थिति की समीक्षा जिला सड़क सुरक्षा समिति के माध्यम से किये जाने तथा आवश्यक सुधार किए जाने के संबंध में चर्चा। कोई स्थानीय मुद्दे जो सड़क सुरक्षा से संबंधित हो उन पर चर्चा। विदिशा शहरी क्षेत्र अंतर्गत सडकें जो नगर पालिका के अंतर्गत हैं, उपरोक्त सड़कों पर पेडेस्ट्रियन हेतु जेब्रा कासिंग एवं स्कूलों के सामने स्पीड ब्रेकर मापदंडानुसार बनाये जाने पर चर्चा हुई।

यातायात प्रबंधन, हैलमेट, ओवर स्पीडिंग व वाहन चलाने के दौरान मोबाईल फोन उपयोग करने वाले लोगों को जागरूक करने हेतु कार्य एवं यातायात प्रबंधन के अन्य शीर्ष में उल्लघंनकर्ता के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही पर चर्चा। राष्ट्रीय राजमार्ग पर होने वाले सड़क दुर्घटनाओं को रोकने तथा उसमें घायलों को त्वरित मददध्सहायता के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग की ओर से प्रदाय मोबाईल, हाइवे पेट्रोलिंग एवं 108 एम्बुलेंस एवं पुलिस विभाग की योजना के संबंध में चर्चा एवं कार्यवाही की गई।

कुंआखेड़ी-गुलाबगंज रोड पर राष्ट्रीय राजमार्ग एवं गुलाबगंज की ओर जाने वाली रोड पर सांसद द्वारा बैट्री सोलर पेनल सहित हाई मास्ट लाईट लगाने हेतु अनुमोदित राशि रू. सात लाख के क्रियान्वयन पर चर्चा शामिल हैं।