Bhopal गायत्री शक्तिपीठ पर कर्मकांड व ढपली का निशुल्क प्रशिक्षण, वेदमंत्रों का शुद्व उच्चारण सिखाया

BHOPAL madhya pradesh RAMAKANT UPADHYAY 9893909059

अखिल विश्व गायत्री परिवार के तत्वावधान में भोपाल स्थित गायत्री शक्तिपीठ पर तीन दिवसीय निशुल्क कर्मकांड व ढपली प्रशिक्षक प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया।


 गायत्री परिवार के प्रांतीय प्रशिक्षण समन्वयक रमेश अभिलाषी द्वारा कर्मकांड का विस्तृत प्रशिक्षण देने के साथ ही वेदमंत्रों का शुद्ध पाठ सिखाया गया।

उन्होंने लोकसेवियो की आचार संहिता बताते हुए सभी परिजनों को कम से कम 5 परिवार में गायत्री परिवार की गतिविधियों के चलाने का आह्वान किया ताकि युग निर्माण योजना जल्द साकार हो सके।

विदिशा जिला युवा प्रकोष्ठ समन्वयक सौरभ गुप्ता ने सभी को ढपली का प्रशिक्षण दिया। 

गायत्री शक्तिपीठ व्यवस्थापक व उपजोन प्रभारी रामचंद्र गायकवाड़ के मार्गदर्शन में आयोजित इस शिविर में भोपाल, विदिशा नर्मदापुरम, हरदा, रायसेन जिले के 40 परिजनों ने भाग लिया। विदिशा जिले से वरिष्ठ परिजन मुकेश श्रीवास्तव, श्रीमती रश्मि पोरवाल, सुरेश कुमार सैनी ने भाग लिया।

यह जानकारी विदिशा जिला समन्वय समिति सदस्य सुरेश कुमार सैनी द्वारा दी गई।