Bhopal अपराधों की रोकथाम हेतु पेट्रोलिंग, चेकिंग व जागरूकता अभियान निरंतर चलायें : पुलिस आयुक्त मकरंद देउस्कर

BHOPAL madhya pradesh RAVIKANT  UPADHYAY 8085883358

अपराधों पर नियंत्रण एवं आमजन की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस आयुक्त मकरंद देउस्कर द्वारा कमिश्नर कार्यालय में समीक्षा बैठक ली गई, जिसमें समस्त डीसीपी, एडिशनल डीसीपी, एसीपी एवं थाना प्रभारी व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

पुलिस आयुक्त मकरंद देउस्कर ने बैठक के प्रारंभ में सभी अधिकारियो व पुलिस परिवार को नव वर्ष की बधाई दी एवं विगत वर्ष भोपाल पुलिस की उप्लब्धियों व कमिश्नरेट में किये गये नवाचार “कैसी है आपकी पुलिस”, “सृजन” इत्यादि की सराहना करते हुए कहा कि इस वर्ष भी बेहतर पुलिसिंग हेतु सभी अधिकारियों से अपेक्षा करता हूँ।

श्री देउस्कर ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि महिला अपराधों व गंभीर अपराधों में आरोपियों की अतिशीघ्र गिरफ़्तारी करें ताकि पीड़ित को न्याय व आरोपी को सजा मिल सके। जिन बस्तियों व ऐसे क्षेत्र जहां 363ipc के अत्याधिक मामलें हो रहें हैं एवं अत्यधिक अपराधिक गतिविधियां हो रही है, ऐसे क्षेत्रों को चिन्हित कर वहां नियमित पेट्रोलिंग व जन जागरूकता अभियान चलायें व आमजन की समस्याओं का निराकरण करे। आदतन अपराधियों के विरुद्ध धारा 110cprc की कार्यवाई करें एवं बाऊन्ड ओव्हर करें। CM हेल्पलाइन की शिकायतों की समीक्षा कर उनका त्वरित निराकरण करें। सायबर व धोखाधड़ी एवं गम्भीर मामलों में तकनीकि साधनो का उपयोग करें। फरार आरोपियो व वारंटियो की गिरफ्तारी करें।