BHOPAL madhya pradesh RAMAKANT UPADHYAY 9893909059
मध्य क्षेत्र बिजली कर्मचारी संघ महासंघ म प्र का द्विवार्षिक अधिवेशन ठेंगडी भवन भोपाल में सम्पन्न हुआ,जिसमें आगामी कार्यकाल के लिए कार्यकारिणी का मनोनयन सर्वसम्मति से किया गया।
कार्यकारिणी में भोपाल के रमेश कुमार नागर को अध्यक्ष एवं संदीप त्रिपाठी को महामंत्री के पद पर केंद्रीय पदाधिकारियों की गरिमामय उपस्थिति में मधुकर सावले प्रदेश महामंत्री भारतीय मजदूर संघ , हेमंत तिवारी अध्यक्ष मध्य प्रदेश भवन एवं स निर्माण कर्मकार मंडल, किशोरी लाल रैकवार अखिल भारतीय विद्युत मजदूर महासंघ, सुशील पांडे प्रदेश महामंत्री मध्य प्रदेश बिजली कर्मचारी महासंघ , श्रीमती राधा गुप्ता वरिष्ठ पदाधिकारी भारतीय मजदूर संघ रामविलास टाले गुर्जर वरिष्ठ बिजली कर्मचारी संघ एवं अशोक शुक्ला अध्यक्ष पारेषण बिजली कर्मचारी की गरिमामय उपस्थिति में मनोनीत किया गया ।
इस अवसर पर वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा दिए गए दायित्व को नई कार्यकारिणी ने सहज ही स्वीकार किया।
विद्युत कर्मचारी संघ महासंघ अध्यक्ष रमेश नागर ने इस अवसर पर संगठन विस्तार एवं विद्युत के क्षेत्र में संविदा श्रमिक का नियमितीकरण , आउटसोर्स कर्मियों का संविलियन एवं वर्तमान श्रमिक समस्याओं का निराकरण शासन एवं मैनेजमेंट से दिपक्षी चर्चा कर निराकरण कराने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर मध्य क्षेत्र कंपनी के 17 जिले के बिजली कर्मचारी संघ के पदाधिकारी सदस्य उपस्थित हुए।