Vidisha प्रभारी मंत्री ने ध्वजारोहण कर ली परेड की सलामी, उत्कृष्ट कार्य करने वाले हुए पुरस्कृत

VIDISHA madhya pradesh RAMAKANT UPADHYAY 9893909059

गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के पावन पर्व पर विदिशा जिला मुख्यालय पर आयोजित गरिमामय समारोह में चिकित्सा शिक्षा एवं गैस राहत व पुर्नवास विभाग के मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली और मुख्यमंत्री जी का जनता के नाम भेजे गए संदेश का अभिकल वाचन किया। इसके पश्चात् प्रगति के प्रतीक गुब्बारो को मुक्त आकाश में छोड़ा।


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री श्री सारंग ने विदिशा के पुलिस परेड ग्राउण्ड में आयोजित समारोह में खुली जीप मे सवार होकर परेड़ का निरीक्षण किया। उनके साथ कलेक्टर उमाशंकर भार्गव, पुलिस अधीक्षक डॉ मोनिका शुक्ला भी मौजूद थी।

समारोह में विशेष सशस्त्र बल, जिला पुलिस बल ने आकर्षक मार्च पास्ट किया। स्वतंत्रता दिवस अमर रहे के नारो के बीच हर्ष फायर किया गया। प्रभारी मंत्री सारंग ने परेड कमाण्डरों से परिचय प्राप्त किया।


प्रभारी मंत्री श्री सारंग ने पूर्व मंत्री व मीसाबंदी राघवजी भाई का शाल, श्रीफल व स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री विश्वास कैलाश सारंग समेत अन्य अतिथियों ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी, कर्मचारियों एवं उत्कृष्ट परेड करने में चयनितों के अलावा निर्णायक द्वारा चयनित विभागों की झांकियों को सम्मानित किया है।

शैक्षणिक संस्थाओं के विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां प्रस्तुत की गई जिसमें शमशाबाद के नवोदय विद्यालय के 150 विद्यार्थियों द्वारा ‘‘अनेकता में एकता ……….पर आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुतियां प्रस्तुत की गई।

 महारानी लक्ष्मी बाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की 250 छात्राओं द्वारा ‘‘हम सब भारतीय ………..थीम पर आधारित नृत्य नाटिका के अलावा ‘‘अनेकता में एक पर आधारित कार्यक्रम की प्रस्तुतियां वात्सल्य हायर सेकेण्डरी स्कूल एवं स्प्रिंग फील्ड स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा पृथक-पृथक प्रस्तुतियां प्रस्तुत की। मनोहारी प्रस्तुतियां को दर्शकगण एकटक देखते रहें।

जिला मुख्यालय पर आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह स्थल पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता रघुवंशी, विदिशा विधायक शशांक भार्गव, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती प्रीती शर्मा के अलावा पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष तोरण सिंह दांगी, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन, कॉ-आपरेटिव बैंक के पूर्व द्वय अध्यक्ष श्री बाबूलाल ताम्रकार और श्री श्याम सुन्दर शर्मा, सांसद प्रतिनिधि राकेश शर्मा, जिला क्राईसेस मैनेजमेंट कमेटी के सदस्य डॉ राकेश जादौन, मनोज कटारे, सहित अन्य अतिथिगण, गणमान्य नागरिक, विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, मीडियाकर्मी, स्कूली विद्यार्थी, शिक्षकगण मौजूद थे।
—————————–


शहीदो को श्रद्धांजलि
स्वतंत्रता संग्राम में योगदान देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों की स्मृति में बनाए गए शहीद ज्योति स्तंभ पर पहुंचकर प्रभारी मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग जी ने श्रद्धांजलि पुष्पचक्र अर्पित किया। इस अवसर पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन समेत जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, अधिकारी कर्मचारी भी साथ मौजूद रहें। 
—————————–

महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण 
महात्मा गांधी की प्रतिमा पर चिकित्सा शिक्षा एवं गैस राहत व पुर्नवास विभाग के मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग ने माल्यार्पण किया। नीमताल पर सम्पन्न हुए उपरोक्त कार्यक्रम में नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती प्रीति शर्मा, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन, जिला क्राइसेस मैनेजमेंट कमेटी के सदस्य डॉ राकेश जादौन, सांसद प्रतिनिधि श्री राकेश शर्मा समेत अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहें। 
—————————–


मध्यान्ह भोजन

शासकीय कन्या हाई स्कूल चौपड़ा विदिशा में आयोजित मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम में चिकित्सा शिक्षा एवं भोपाल गैस त्रासदी, राहत तथा पुर्नवास मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने स्कूली बच्चों के साथ मध्यान्ह भोजन किया है।
प्रभारी मंत्री के साथ कक्षा आठवीं की संतोषी पाल, आदिती साहू, संजना पंथी समेत अन्य ने मध्यान्ह भोजन किया। इस अवसर पर विदिशा नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष मुकेश टण्डन, डॉ राकेश जादौन, राकेश कटारे के अलावा कलेक्टर  उमाशंकर भार्गव, पुलिस अधीक्षक डॉ मोनिका शुक्ला, जिला पंचायत सीईओ डॉ योगेश भरसट एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारियों ने विद्यार्थियों के साथ सहभोज किया।विद्यालयीन विद्यार्थियों के द्वारा स्कूल की बाउण्ड्रीवाल निर्माण कराए जाने की मांग प्रभारी मंत्री के समक्ष रखी।

इस अवसर पर मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम की नोड्ल अधिकारी श्रीमती कीर्ति चौहान, जिला शिक्षा अधिकारी जीपी राठी, डीपीसी श्री एसपी सिंह जाटव के अलावा शैक्षणिक संस्थाओं के गुरूजन और अन्य जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
—————————–


भारत पर्व समारोह का आयोजन
कलाकारों की प्रस्तुतियों पर मंत्रमुग्ध हुए दर्शकगण
गणतंत्र दिवस की संध्या पर भारत पर्व कार्यक्रम का आयोजन रवीन्द्रनाथ टैगोर (ऑडिटोरियम) में सम्पन्न हुआ। कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव, जिला पंचायत सीईओ डॉ योगेश भरसट, पुलिस अधीक्षक डॉ मोनिका शुक्ला ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।


स्वराज संस्थान संचालनालय के द्वारा जिले में कार्यक्रम प्रस्तुत करने हेतु जिन कलाकारो को भेजा गया था उनमें भोपाल की सुश्री सुहासिनी जोशी एवं उनके सहयोगियों द्वारा देशभक्ति गीत तथा सागर जिले के श्री लखन रजक की 15 सदस्यीय टीम के द्वारा जवारा नृत्य का प्रदर्शन सांस्कृतिक, देशभक्ति गीतों के माध्यम से किया गया
जिले की शैक्षणिक संस्थाओं के विद्यार्थियों के द्वारा भी इस अवसर पर देशभक्ति, लोकसंगीत पर आधारित कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां प्रस्तुत की गई।


भारत पर्व समारोह कार्यक्रम स्थल पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता रघुवंशी, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती अमृता गर्ग गणमान्य नागरिक, स्कूली विधार्थी, गुरूजन, विभिन्न विभागो के अधिकारी, कर्मचारी, मौजूद रहें। 
———————————–


भारत पर्व पर प्रदर्शनी का आयोजन
गणतंत्र दिवस की संध्या पर भारत पर्व समारोह स्थल रवीन्द्रनाथ टेगौर (आडिटोरियम) परिसर में जनसम्पर्क विभाग जिला विदिशा के द्वारा शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनी लगाई गई थी। विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का कार्यक्रम में पहुंचे लोगों के द्वारा अवलोकन किया गया। वहीं शासन की योजनाओं से अवगत भी हुए हैं। जनसम्पर्क विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन कार्यक्रम में पहुंचे जनप्रतिनिधियों के अलावा कलेक्टर उमाशंकर भार्गव, पुलिस अधीक्षक डॉ मोनिका शुक्ला, जिला पंचायत सीईओ डॉ योगेश भरसट, एसडीएम गोपाल सिंह वर्मा, तहसीलदार सुधीर कुशवाह के अलावा विभिन्न विभागो के अधिकारी, कर्मचारी, कॉलेज एवं स्कूली विद्यार्थियों के अलाव गणमान्य नागरिक छायाचित्रों को देखकर अभिभूत हुए। शब्द नहीं चित्र पर आधारित प्रदर्शनी की जानकारियों से अतिथियों को अवगत कराया गया।