भव्य और गरिमामय हो दतिया महोत्सव- गृहमंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा

आयोजन समिति की बैठक संपन्न

स्वास्तिक न्यूज़ पोर्टल @दतिया रमाकांत उपाध्याय/

गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने दतिया महोत्सव को भव्य और गरिमामय तरीके से आयोजित करने के निर्देश दिये हैं। दतिया में डॉ. मिश्रा रविवार को दतिया महोत्सव समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आगामी 5, 6 और 7 नवंबर, 2021 को दतिया महोत्सव का आयोजन होगा। महोत्सव में राष्ट्रीय स्तर के कवि और कलाकार अपनी कलात्मक प्रस्तुतियाँ देंगे। डॉ. मिश्रा ने कहा कि तीन दिवसीय आयोजन दतिया के कलाकारों में नये उत्साह और सृजनात्मक का संचार करेगा। बैठक में समिति सदस्य और जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।

गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने 10 करोड़ की सड़क का किया भूमि-पूजन

गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने दतिया जिले के गोराघाट में 10 करोड़ 59 लाख रूपये की लागत से निर्मित होने वाली सड़क का भूमि-पूजन किया। उन्होंने बताया कि गोराघाट से धीरपुरा तक 16 किलोमीटर मार्ग का निर्माण किया जायेगा। इस मार्ग के बन जाने से क्षेत्र के लोगों के लिये विकास के द्वार खुल जायेंगे। रोजगार के अवसर पैदा होंगे। आने-जाने में सुविधा होगी। माल की ढुलाई लागत कम आयेगी और समय बचेगा। डॉ. मिश्रा ने कहा कि दतिया के विकास कार्य इसी तरह अनवरत रूप से जारी रहेंगे।