Bhopal गायत्री शक्तिपीठ में 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ, बसंत पर्व व गणतंत्र दिवस मनाया

BHOPAL madhya pradesh RAMAKANT UPADHYAY 9893909059

भोपाल गायत्री शक्तिपीठ में बसंत पर्व एवं गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। युवा प्रकोष्ठ राष्ट्रीय प्रभारी केदार दुबे ने बसन्त पर्व का महत्व बताया। भोपाल उपजोन प्रभारी व व्यवस्थापक रामचंद गायकवाड़ ने 24 कुंडीय यज्ञ संपन्न कराया। 

अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में भोपाल गायत्री शक्तिपीठ पर बसंत पर्व गुरुदेव का आध्यात्मिक जन्म दिवस के रूप में 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ के माध्यम से मनाया गया।

शांतिकुंज हरिद्वार के युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय प्रभारी केदार प्रसाद दुबे ने बसंत पर्व के महत्त्व पर मार्गदर्शन दिया । यज्ञ कार्यक्रम का संचालन रामचंद्र गायकवाड ने किया। 

इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में गायत्री परिजनों यज्ञ में आहुतियाँ देकर धर्मलाभ लिया। संस्कार संपन्न हुए और माता गायत्री सरस्वती पूज्य गुरुदेव की पूजन अर्चन की गई।

यह जानकारी भोपाल युवा प्रकोष्ठ के वरिष्ठ परिजन रमेश नागर द्वारा दी गई।