AIIMS डिप्टी डायरेक्टर एक लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार

40 लाख के मेडिकल बिल भुगतान के बदले मांगे थे 2 लाख रुपए, सीबीआई ने रंगेहाथ पकड़ा

स्वास्तिक न्यूज़ पोर्टल @भोपाल रविकांत उपाध्याय/

सीबीआई भोपाल की टीम ने भोपाल अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के डिप्टी डायरेक्टर डीपी सिंह को एक लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। 40 लाख रुपए के मेडिकल कांट्रैक्टर के बिल पास करने के लिए रिश्वत की मांग की थी। भोपाल में ही शाहपुरा क्षेत्र मे रेस्टोरेंट के पास यह कार्रवाई की है। सीबीआई इस मामले में और पड़ताल कर रही है। उनके घर और दफ्तर में भी सीबीआई जांच कर दस्ताबेज लिए हैं।

सीबीआई के एसपी पीके पांडे के मुताबिक एक फार्मासिस्ट ने सीबीआई को शिकायत की गई थी कि 40 लाख रुपए के बिल पास कराने के लिए पांच प्रतिशत (दो लाख) रुपए मांगे जा रहे थे। सीबीआई को मिली शिकायत की जांच के बाद जांच सही पाए जाने पर टीम गठित की गई। जिसने यह कार्रवाई की है।