Bhopal कोलार रोड थाना पुलिस ने पकडा अंतर्राज्यीय मोबाईल चोर गिरोह, 9 लाख के 41 मोबाइल जब्त

9 लाख मूल्य के चोरी के 41 मोबाईल सहित एक मोसा0 की गई जप्त-

पश्चिम बंगाल का है एक आरोपी जो चोरी के मोबाईल खरीदता है

स्वास्तिक न्यूज़ पोर्टल @ भोपाल मध्यप्रदेश रमाकांत उपाध्याय / 9893909059

थाना कोलार रोड पुलिस ने अंतर्राज्यीय मोबाइल चोर गिरोह को पकड़ने में सफलता हासिल हुई है, गिरोह से 9 लाख के 41 मोबाइल व एक बाइक भी जब्त हुई है। भोपाल पुलिस अतिरिक्त आयुक्त सचिन अतुलकर ने मीडिया कर्मियों को जानकारी देकर इसका खुलासा किया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भोपाल मे कजलीखेडा मेन रोड पर संदिग्धो की चेकिंग के दौरान एक होन्डा साईन मोटरसाईकिल पर तीन व्यक्ति आते दिखे जिनको रोककर पूछताछ करने पर पर गुमराह करते रहे जिन्हे तस्दीक हेतु पुलिस सहायता केन्द्र कजली खेडा लेकर आये। तीनो से हिकमतमली से पूछताछ करने पर अपना नाम –
01. अरविंद पवार निशातपुरा जिला भोपाल

02. छोटू उर्फ रंगबहादूर थाना गांधीनगर जिला भोपाल
03. मोण्कलीम शेख कलीयाचक जिला मालदा पश्चिम बंगाल बताया।

तीनो से अलग.अलग पूछताछ करने पर अरविंद पंवार ने भोपाल के कई थाना क्षेत्रो से कुल 12 नग मोबाइल चोरी करना स्वीकार किया एवं बताया कि वह अपनी मोटरसाकिल से छोटू उर्फ रंगबहादुर सहित मोण्कलीम शेख को छोडने इटारसी जा रहे थे इसी प्रकार छोटू उर्फ रंगबहादूर ने पूछताछ पर बताया की उसने भोपाल के कई थाना क्षेत्रो मे 16 नग मोबाईल चोरी करना बताया एवं मो0 कलीम शेख ने पूछताछ मे बताया कि अरविंद तथा छोटू उर्फ रंगबहादूर के द्वारा चोरी किये गये मोबाइल खरीदने के लिये आया था छोटू उर्फ रंगबहादूर तीन चार दिन पहले विदिशा मे उसे 13 मोबाइल बेचा था आज दोनो इटारसी छोडने जा रहे थे बाद तीनो से पूचताछ कर प्रथक प्रथक धारा 27 साक्ष्य अधिण्का लेख किया बाद आरोपी अरविंद पंवार के द्वारा पेश करने पर अपने उपयोग किये जाने वाले मोबाइल सहित कुल 13 नग मोबाइल मय बैग सहित एवं होण्डा साइन मोटरसाकिल क्रण्एम पी13 एफ आर3682 जप्त कर विधवत गिरफ्तार किया बाद आरोपी छोटु उर्फ रंगबहादूर के द्वारा पेश करने पर उसके उपयोग किये जा रहे मोबाइल सहित 17 मोबाइल बैग सहित जप्त कर विधवत गिरफ्तार किया बाद आरोपी मोण्कलीम शेख के द्वारा पेश करने पर स्वम के द्वारा उपयोग कि जा रहे मोबाइल सहित कुल 14 नग मोबाइल मय बेग के जप्त कर विधिवत गिरफ्तार किया जाकर आरोपियो के विरूद्घ इस्तगाशा क्रमांक 02/22 धारा 41(1-4) जा0फौ0 379 भादवि का कायम कर विवेचना मे लिया गया ।आरोपियो का पूर्व मे आपराधिक रिकार्ड रहा है आरोपियो से पूछताछ जारी है ।

जप्त मशरूका– चोरी के 41 मोबाईल फोन वीवो सेमसंग ए ओप्पो एरेडमी ए रियल मी एमआई ए जिओमी ए इनफिनिक्स कंपनियो के सहित आरोपियो के उपयोग के 03 मोबाईल ए एक मोटर साईकिल व 03 बैग कुल कीमती मशरूका 08 लाख रूपये ।

सराहनीय भूमिका-

आरोपियो से चोरी के मोबाईल बरामद करने मे थाना प्रभारी निरी0 चद्रकांत पटेल, उनि प्रमोद गौतम, उनि उपेन्द्र सिंह ए सउनि विजय जाटएल, प्रआर कैलाश जाट, प्रआर ब्रजकिशोर जादौन, प्रआर ऋषि तिवारीए आर कपिल कौशिक व आर राजकुमार राजपूत की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।